Bonafide Certificate Application in Hindi | बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Bonafide Certificate Application in Hindi | बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे|

Bonafide Certificate Application in Hindi बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Bonafide Certificate क्या होता है ? Bonafide Certificate बनवाने के फायदे|

बोनाफाइड सर्टिफिकेट को हिंदी में मूल निवास प्रमाण पत्र कहते है, जिसके माध्यम से आपका स्थान का प्रमाणीकरण को दर्शाया जाता है| बोनाफाइड सर्टिफिकेट के द्वारा किसी भी व्यक्ति के मूल निवास को दर्शाया जाता है|

स्कूल में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को यह प्रमाण पत्र दिया जाता ही जिसके माध्यम से उसके मूल निवास को प्रमाणीत किया जाता है| मूल निवास पत्र में किसी भी व्यक्ति का निम्न जानकारिया मिलती है जैसे की-

  • नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पता, इत्यादि

Bonafide Certificate बनवाने के फायदे|

अगर आपके पास बोनाफाइड सर्टिफिकेट है तो आपको निम्न जगह पर इसका इस्तेमाल कर सकते है-

  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है|
  • सरकारी नौकरी के टाइम बोनाफाइड सर्टिफिकेट की जरुरत होती है|
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट के माध्यम से आप छात्रवृत्ति लेने के लिए आवेदन कर सकते है|

अगर आप क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो Free Cibil Score Check करने के लिए यहाँ क्लिक करे|

अगर आप स्टूडेंट है और आपको बैंक अकाउंट, उच्च शिक्षा प्राप्त करना और छात्रवृत्ति के लिए मूल प्रमाण पत्र बनाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के मध्यम से Bonafide Certificate Application in Hindi | बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

बैंक खाता खोलने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन | Bonafide Certificate Application in Hindi |

अगर आप खाता खोलने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट (मूल निवास प्रमाण पत्र) के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दीये गए पैराग्राफ के जैसा आवेदन करे-


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

गाँधी स्मारक विद्यालय, पचरुखी सिवान

विषय : मूल निवास प्रमाण पत्र (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) हेतु |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मै राजू कुमार सिंह| आपके विद्यालय का 9वी कक्षा का छात्र हूँ| मुझे बैंक में एक सेविंग अकाउंट खोलनी जिसमे मूल प्रमाण पत्र की जरुरत है, क्योकि बर्तमान में इस समय मेरे पास कोई दूसरा प्रमाण पत्र नहीं है|

अतः आपसे विनम्रह निवेदन है की मुझे मूल निवास प्रमाण पत्र प्रदान करे| इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नाम : राजू कुमार सिंह

रोल नंबर : 01

वर्ग : 09वी


उच्च शिक्षा के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन | बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

संजय गाँधी विद्यालय, तरवारा, सिवान

विषय : मूल निवास प्रमाण पत्र (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) हेतु |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मै मुकेश कुमार सिंह| आपके विद्यालय से 10वी पास किया है और मुझे 11वी में नामांकन के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता है|

अतः आपसे विनम्रह निवेदन है की मुझे मूल निवास प्रमाण पत्र प्रदान करे| इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नाम : मुकेश कुमार सिंह

रोल नंबर : 101

वर्ग : 10 वी


छात्रवृत्ति लेने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) के लिए आवेदन |


सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

डी. ऐ. वी. कॉलेज, सिवान

विषय : मूल निवास प्रमाण पत्र (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) हेतु |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मै रमेश झा | आपके विद्यालय में 11वी कक्षा का छात्र हूँ| विद्यालय में जो छात्रवृत्ति लेने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र की जरुरत है|

अतः आपसे विनम्रह निवेदन है की मुझे मूल निवास प्रमाण पत्र प्रदान करे| इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नाम : रमेश झा

रोल नंबर : 1015

वर्ग : 11 वी


इस प्रकार आप आसानी से Bonafide Certificate Application in Hindi | बोनाफाइड सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Spread the love

Leave a Comment