Application for sick leave in Hindi | सिक लीव एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Application for sick leave in Hindi : अगर आप बीमारी के कारण अवकाश लेना चाहते है और आवेदन लिखना चाहते है, तो आसानी से लिख सकते है |

Application for sick leave in Hindi

सिक लीव क्या है ?

सिक लीव को हिंदी में बीमारी के लिए अवकाश कहते है, अगर आप या आपके परिवार में कोई बीमार है आप जिसके कारण अपने कार्यालय, कारखाना, दुकान, आदि जगह पर छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते है तो, बीमारी के कारण जो आपको छुट्टी आपके कंपनी के द्वारा डी जाती है, उसे सिक लीव कहते है |

सिक लीव के लिए हर कंपनी का उसके राज्य के द्वारा जो नियम बनाया गया है, उसके अनुसार दी जाती है| अगर आप बीमारी के कारण अवकाश लेना चाहते है तो, इस बार अपने मानव संसाधन विभाग से जरुर बात कर ले कि आपके पास कितनी सिक लीव शेष है|

अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है और उसके लिए लम्बी छुट्टी जैसे 15 दिन या उससे ज्यादा की छुट्टी लेना चाहते है तो, आप जब भी अपने ऑफिस या काम पे वापस आयेंगे आपको सबसे पहले मेडिकल रिपोर्ट जमा करना पड़ता है |

Sick leave application in Hindi Sample


[564, मोहन नगर
गोरखपुर] …………………………..1. भेजने वाले का पत्ता

दिनांक : 19 फरवरी, 2023……………..2. दिनांक

[ सेवा में,
श्रीमान कारखना प्रबंधक,
मानवी इंडस्ट्री,
गोरखपुर ]……………………………….3. पत्र प्राप्त करने वाले का पत्ता

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |……………….4. विषय

महोदय………………………………………………………………5. संबोधन

[ सविनय निवेदन यह है कि मैं …………………………………….
………………………….
…………………………………………………..] 6. विषय वस्तु

धन्यवाद ! ………………………………………………………7. अभिवादन की समाप्ति

[ आपका विश्वासी,
नाम :
विभाग : ] …………………………………………………….8. अभिनिवेदन


वेल्डर/ फिटर/ हेल्पर /सफाई कर्मचारी, बीमारी के छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? Application for sick leave in Hindi


विजय नगर,
न्यू दिल्ली,

दिनांक : 19 फरवरी, 2023

सेवा में,
श्रीमान कारखना प्रबंधक,
रामनाथ इंडस्ट्री,
न्यू दिल्ली |

विषय : बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके कारखाना में हेल्पर के पद पर पिछले 5 बर्षो से कार्यरत हूँ | पीछले 2 दिन से मै पेट दर्द से परेशान हूँ | आज अपने नजदीकी अस्पताल गया था, मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मेरे पेट में 10 MM की पथरी है | डॉक्टर ने पथरी निकालने के लिए ऑपरेशन की सलाह दी है |

अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त उपचार को ध्यान देते हुए मुझे एक महीना की छुट्टी देने की कृप्या प्रदान करे | आपका सदा आभारी होगी | इस आवेदन के साथ मेडिकल रिपोर्ट संलग्न कर रहा हूँ |

आपका विश्वासी
नाम : मुकेश राम
विभाग : प्रोडक्शन
मोबाइल नंबर : 7898xx9889


इस आर्टिकल के माध्यम से आप Application for sick leave in Hindi | सिक लीव एप्लीकेशन कैसे लिखें? के बारे में जान पाए होंगे|

Spread the love

Leave a Comment