ATM Card ke liye Application in Hindi | एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए लेटर कैसे लिखे?

By | July 23, 2022

ATM Card ke liye Application in Hindi : आपका अकाउंट जन धन बैंक के तहत खुला है और आपके पास ATM कार्ड नहीं है| अगर आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन-कौन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है?

अगर आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हो तो आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है-

  • PAN कार्ड की कॉपी
  • आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र की कॉपी
  • एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए लेटर

क्या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने पर कोई सालाना चार्ज लगता है?

अगर आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको Quarterly या Yearly/ Half Yearly चार्ज लगता है| अगर आप ये जानना चाहते है की ATM कार्ड का इस्तेमाल करने में कितना चार्ज लगता तो आप नजदीकी ब्रांच से संपर्क करे|

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए लेटर कैसे लिखे? ATM Card ke liye Application in Hindi?

ATM Card ke liye Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

बैंक ऑफ़ इंडिया

पचरुखी, सिवान

विषय :- एटीएम कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मै राकेश सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ| मेरा खाता नंबर 9874 XXXX XXXX 8987 है| मुझे जब भी पैसा निकालना होता है मुझे बहुत परेशानी होती है क्योकि मेरे घर से आपके ब्रांच की दुरी 10 किलो मीटर है और मुझे पैसो के लेन-देन में काफी कठिनाई होती है| इसलिए मै अपने खाते के लिए ATM कार्ड चाहता हूँ|

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की एटीएम कार्ड देने के कृपया करे| इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा|

धन्यवाद !

आपका विश्वासी,

नाम : राकेश सिंह

अकाउंट नंबर : 9874 XXXX XXXX 8987

पता : फल्पुरा, पचरुखी

मोबाइल नंबर : +91xxxxxxxx67


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *