अगर आप Mera email id kya hai ? मेरा ईमेल आईडी क्या है के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े| इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से 5 तरीको से अपना ईमेल आईडी जान पायेंगे|

जब कोई एंड्राइड यूजर नया फोन लेता है तो उसे गूगल की सर्विसेज जैसे प्ले स्टोर, फोटो, गूगल ड्राइव, गूगल मैप्स, आदि इस्तेमाल करने के लिए ईमेल आईडी की जरुरत होती है| बहुत यूजर का ईमेल आईडी किसी और मोबाइल में रहता है लेकिन वो किसी कारण से अपना ईमेल एड्रेस का पता नहीं देख पाते है|
बहुत लोगो के साथ ये होता है की उनको अपना ईमेल एड्रेस नहीं पता है, लेकिन ईमेल आईडी बनाते समय जो मोबाइल नंबर डाला था, वो है| अगर आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर है तो आप उसके माध्यम से आसानी से अपना ईमेल एड्रेस जान सकते है|
कुछ लोगो के साथ यह भी होता है की ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दोनों याद नहीं है लेकिन रिकवरी ईमेल एड्रेस याद है जिसके माध्यम से आप Mera email id kya hai ? मेरा ईमेल आईडी क्या है ? आप आसानी से पता कर पाएंगे|
मेरा ईमेल आईडी क्या है? Mera email id kya hai ?
अगर आपको अपना ईमेल आईडी पता करना है है नीचे दीये गए प्रोसेस का पालन करे-
मोबाइल नंबर के द्वारा मेरा ईमेल आईडी क्या है कैसे पता करे?
अगर आपके पास मोबाइल नंबर है और आप मोबाइल नंबर के माध्यम से ईमेल आईडी देखना चाहते है तो नीचे दीये गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. गूगल ओपन करे और Find your email in Gmail सर्च करे| आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे| आप नीचे दिए गए बटन्स पर क्लिक करे-

स्टेप#2. अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डाले और Next पर क्लिक करे|

स्टेप#3. मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे| मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसको डाले और Next पर क्लिक करे|

स्टेप#4. अब आपके स्क्रीन पर ईमेल एड्रेस दिखाई देगा जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ है|
रिकवरी ईमेल आईडी से के द्वारा मेरा ईमेल आईडी क्या है कैसे पता करे?
अगर आपने रिकवरी ईमेल के द्वारा अपना ईमेल आईडी पता करना चाहते है तो नीचे दीये गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. गूगल ओपन करे और Find your email in Gmail सर्च करे| आप अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे|
स्टेप#2. रिकवरी ईमेल आईडी डाले और नेक्स्ट पर क्लिक करे|
स्टेप#3. फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डाले और NEXT पर क्लिक करे|
स्टेप्स#4. रिकवरी ईमेल आईडी पर OTP आएगा उसको डाले और NEXT पर क्लिक करे|
स्टेप#5. अब आपके स्क्रीन पर आपका ईमेल आईडी आ जायेगा|

इस प्रकार आप रिकवरी ईमेल आईडी से ईमेल आईडी पता कर सकते है|
- Play Store ki id Kaise Banaye? प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ?
- Paternity leave Application in Hindi| पितृत्व अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें|
- Internship ke liye Application in Hindi| छात्र इंटर्नशिप आवेदन पत्र नमूना |
- सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022| Sample Application for Security Guard Job in Hindi|
- Security Guard Jobs in NOIDA | सिक्योरिटी गार्ड वैकेंसी 2022 | नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करे?