Thana Prabhari ko Application in Hindi (थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे) : अगर आप थाना प्रभारी को आवेदन देना चाहते है, तो आवेदन पत्र लिखने का तरीका जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े|

अगर आप किसी कारण से थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखना चाहते है जैसे – मोबाइल चोरी होने के संदर्भ में, लडाई झगडा होने के संदर्भ में, मोबाइल चोरी होने के संदर्भ में, इत्यादि तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से लिख पायेंगे|
Police Thane me Application Kaise likhe?
पुलिस थाने में एप्लीकेशन लिखने के लिए लिए निम्न फॉर्मेट का इस्तेमाल करनी चाहिए-
अधिकारी का नाम | थाना प्रभारी |
Application का नाम | थाना प्रभारी को शिकायत पत्र |
शिकायतकर्ता का नाम | अपना नाम डाले |
Application का विषय | संबंधित पत्र जैसे मोबाइल चोरी, लडाई-झगड़ा के समबन्ध में, इत्यादि |
शिकायतकर्ता का पता | अपना एड्रेस सही से डाले |
थाना प्रभारी जी को शिकायत पत्र कैसे लिखे? Ladai jhagda hone par police inspector ko application in Hindi
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे ? Thana Prabhari ko Application in Hindi |
अगर आप थाना प्रभारी जी को शिकायत/ अनुरोध पत्र लिखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,
थाना पचरुखी, सिवान
विषय :- लडाई-झगड़ा के समबन्ध में,
महाशय,
सविनय निवेदय यह है की मै संजय सिंह, गाँव फलापुरा, पोस्ट- रसूलपुर, थाना पचरुखी, जिला- सिवान बिहार का निवासी हूँ| मै एक किसान हूँ| मेरी परिवार में मेरे दो भाई और मेरे माता पिता साथ रहते है|
आज से दो दिन पहले की यह घटना है दिनांक 15/07/2050 सुबह के 10 बजे मेरे घर के आगे जमींन का बटवारा मेरे पाटीदार बिपिन सिंह के साथ अमिन के माध्यम से हो रहा था| आमीन के हिसाब से मेरा जमींन का कुछ भाग उनके में पर रहा था| मैंने उनसे आग्रह किया तो वो आग बबूला हो गए और मेरा और मेरे परिवार वालो के साथ दुर्वयवहार किया और जब हमारे भाई रामदयाल ने उसका विरोध किया तो वो मार पिट पर आ गए|
महाशय, इस लडाई में मेरे भाई रामदयाल को चोट आई है और उनके माथे पर चोट लगी है जिसपे वो बेहोश हो गये है और उनके माथे से खून निकल रहे है|
अतः आपसे नम्र निवेदय है की इस घटना के संदर्भ में जो करवाई बनती है वो मेरे पाटीदार बिपिन सिंह पर करे और ठोस कदम उठाये जिससे मुझे और मेरे परिवार वालो को इसके संदर्भ में आगे परेशानी नहीं हो और हम शांति से रह सके|
आपका धन्यवाद,
भवदीय,
संजय सिंह
दिनांक :- 17/07/2050
इस प्रकार आप आसानी से थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे ? Thana Prabhari ko Application in Hindi | लिख से एप्लीकेशन लिख पाये हो होंगे|
- Mera email id kya hai ? मेरा ईमेल आईडी क्या है ?[2 आसान तरीका]
- Play Store ki id Kaise Banaye? प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ?
- Paternity leave Application in Hindi| पितृत्व अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें|
- Internship ke liye Application in Hindi| छात्र इंटर्नशिप आवेदन पत्र नमूना |
- सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022| Sample Application for Security Guard Job in Hindi|
Pingback: ATM Card ke liye Application in Hindi | एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए लेटर कैसे लिखे? - Gyan in Hindi
Excellent post however I was wondering if you could write
a litte more on this subject? I’d be very grateful if you could elaborate a little bit further.
Thank you!