Resign Letter Kaise likhe in Hindi: अगर आप की कही और नौकरी लग गई है या किसी पर्सनल रीज़न से जॉब नहीं करना चाहते और रिजाइन लेटर लिखना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है| अगर आप जानना चाहते है की रिजाइन लेटर कैसे लिखे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

What is a resignation letter in Hindi? Resign लेटर लिखते समय हमें किन-किन बिंदु पर ध्यान देनी चाहिए?
एक त्याग पत्र एक आधिकारिक दस्तावेज है जो एक संगठन के साथ आपके काम के अंत को रिकॉर्ड करता है जिसे आपको व्यक्तिगत रूप से या ई-मेल के माध्यम से छोड़ने का सुझाव दिया जाता है|
जब भी रिजाइन करने के बारे में सोच रहे है सबसे पहले आप अपने प्रबंधक या आपको जिनसे रिपोर्टिंग है उनसे बात करे और नौकरी छोरने के साथ कारन जरुर बताये| आप अपने रिपोटिंग हेड से एक बार नोटिस फुल और फाइनल पेमेंट के बारे में जरुर बात कर ले|
हमेशा रिजाइन लिखते समय निम्न बिन्दुओ पर ध्यान देनी चाहिए-
- आपको काम पर रखने के लिए आपके नियोक्ता का आभार
- वहां आपके समय का मुख्य आकर्षण (वैकल्पिक)
- आपके प्रतिस्थापन को प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव
- कंपनी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं
- आपकी संपर्क जानकारी
- आशय का एक बयान कि आप अपनी नौकरी छोड़ देंगे
- आपके आधिकारिक कर्मचारी पद का नाम
- नौकरी पर आपके अंतिम दिन की तारीख
Resign Letter Kaise likhe? Resign letter Kaise likha Jata hai?
अगर आप रिजाइन कैसे लिखा जाता है के बारे में जानना चाहते है तो निम्न फॉर्मेट का पालन करे-
रिजाइन लेटर security guard resignation letter रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
G4 सिक्यूरिटी एजेंसी- न्यू दिल्ली
विषय: नौकरी से इस्तीफा के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं सुरज सिंह आपकी कंपनी G4 सिक्यूरिटी एजेंसी में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक 05/04/2017 को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी कमांडो ग्रुप में मैनेजर के पद पर हो गया है|
मुझे इस कंपनी में कार्य करते हुए अपने बहुत अनुभव प्राप्त किये है जो मेरे भविष्य में शिखर पर ले जायेगा| मैं भगवान् कामना करता हूँ, कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।
अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा सिक्यूरिटी गार्ड से इस्तीफा पत्र तारीख 05/06/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका विश्वासी
नाम : सुरज सिंह
पद का नाम : सिक्यूरिटी गार्ड
दिनांक : 05/06/2022
हस्ताक्षर :………
रिजाइन लेटर लेबर Worker रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रभारी,
पारले इंडस्ट्री – कानपुर उत्तर प्रदेश
विषय: नौकरी से इस्तीफा देने के सन्दर्भ में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं गोलू बाबा आपकी कंपनी पारले इंडस्ट्री में लेबर के पद पर पिछले 4 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक 05/04/2018 को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी जे पी ग्रुप में सुपरवाइजर के पद पर हो गया है|
मुझे इस कंपनी में कार्य करते हुए अपने बहुत अनुभव प्राप्त किये है जो मेरे भविष्य में शिखर पर ले जायेगा| मैं भगवान् से कामना करता हूँ, कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।
अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा लेबर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 06/06/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका विश्वासी
नाम : गोलू बाबा
पद का नाम : लेबर कर्मचारी
दिनांक : 06/06/2022
हस्ताक्षर :………
रिजाइन लेटर फिटर/ वेल्डर रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रभारी,
AMI Corporation – सुरत गुजरात्त
विषय: नौकरी से इस्तीफा देने के सन्दर्भ में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं लालटेन पटेल आपकी कंपनी AMI Corporation में फिटर/ वेल्डर के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक 05/04/2019 को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी जे पी ग्रुप में सुपरवाइजर के पद पर हो गया है|
मुझे इस कंपनी में कार्य करते हुए अपने बहुत अनुभव प्राप्त किये है जो मेरे भविष्य में शिखर पर ले जायेगा| मैं भगवान् से कामना करता हूँ, कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।
अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा फिटर/ वेल्डर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 07/07/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका विश्वासी
नाम : लालटेन पटेल
पद का नाम : लेबर कर्मचारी
दिनांक : 07/07/2022
हस्ताक्षर :………
इस प्रकार आप आसानी से जान पाए होंगे- Resign Letter Kaise likhe? Resign letter Kaise likha Jata hai?
रिजाइन लेटर security guard resignation letter रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में पीडीएफ
रिजाइन लेटर security guard resignation letter रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में पीडीएफ
Pingback: Resignation letter in Hindi | Resignation letter in Hindi format | प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इस्तीफा पत्र | - EASY NOTES