अगर आप “resignation letter hindi, resign letter hindi, resign letter in hindi, resignation letter in hindi format, resignation letter format in hindi, regine letter in hindi”. इस आर्टिकल के माध्यम से आप “resignation in hindi, resign letter kaise likhe, resignation letter in hindi pdf, resign letter kaise likha jata hai,resignation letter in hindi for private job” लिख पाएंगे|

त्याग पत्र क्या होता है? Resignation letter in Hindi
Resignation letter को हिंदी में त्याग पत्र कहते है | त्याग पत्र एक दस्तावेज है जो आपके कंपनी को सूचित करता है कि आप अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं, आप लेटर या ईमेल के माध्यम से अपने बर्तमान कंपनी को सूचित कर सकते है|
त्याग पत्र आपके इस्तीफे की लिखित सूचना के रूप में कार्य करता है और रोजगार से आपके प्रस्थान का विवरण प्रदान करता है, जिसमें आपके रोजगार की समाप्ति तिथि के बारे में जानकारी भी शामिल है।
नया नौकरी लगने पर वर्तमान कंपनी से त्याग पत्र कब देनी चाहिए?
अगर आपका नया नौकरी लग गई है और आप वर्तमान कंपनी में त्याग पत्र देना चाहते है, त्याग पत्र देने से पहले निम्न बातो का ध्यान देनी चाहिए-
- आप जिस कंपनी के लिए चूने गए है , उस कंपनी की प्रोफाइल अपने दोस्तों, या आप जिसके माध्यम से गए है चेक कर ले|
- जिस कंपनी से आप चूने गए है वहा का काम करने का तरीका, सैलरी, बोनस, नियोजक भत्ता, आदि के बारे में अपने बर्तमान कंपनी से तुलना कर ले तब ही त्याग पत्र दे|
- हमेशा ऑफर लेटर मिलने के बाद ही रिजाइन दे|
अगर आप रिजाइन दे रहे है तो त्याग पत्र में क्या शामिल करें? Resignation letter in Hindi format
अगर आपने अपना मन बना लिया है की आप न्यू कंपनी में जोइन करना चाहते है तो आप त्याग पत्र लिखना चाहते है तो निम्न बिंदु को शामिल करे-
- आपका रिजाइन देने का कारण
- वर्तमान कंपनी में काम करने का अंतिम दिन
- ऑफर में सहायता करने का प्रस्ताव
- आपकी संपर्क संबंधी जानकारी
- आपके हस्ताक्षर, इत्यादि|
Resignation letter Hindi (रिजाइन लेटर कैसे लिखे?)
अगर आप अपने व्यक्तिगत (Personal reason) कारण जैसे अपने बिज़नेस, परिवार की सहायता या कोई और भी कारण हो जो आपके व्यक्तिगत के रूप में आता है तो निम्न तरह से लिख सकते है-
सेवा में,
श्रीमान कारखाना प्रबन्धक,
पी एम् ई इलेक्ट्रिक,
सुरजपूर ग्रेटर नॉएडा
विषय :- नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए|
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं नीरज कुमार आपके कारखाना में सुपरवाइजर पद पर पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूँ| पिछले कुछ समय से मेरे परिवार में मेरे दादा जी की तबियत सही नहीं है और मेरे परिवार में उनके अलावा मै हूँ जो अपने परिवार का देखभाल कर सकता हूँ|
डॉक्टर परामर्श के अनुसार अब हमारे दादा जी ठीक होने में 6-12 महीनो तक लग सकता है जो की किसी भी कंपनी के लिए इतनी लम्बी अवधि तक छुट्टी देना संभव नहीं है| इसलिए मैंने नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए निर्णय किया है|
मुझे इस कंपनी में काम कर के बहुत अच्छा लगा और कार्य अनुभव मिला जो की मेरे भविष्य के लिए अवसर पैदा करेगा | जैसे की इस कंपनी में त्याग पत्र का नोटिस का समय 30 दिनों का है | अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा सुपरवाइजर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 16/10/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका आभारी,
नीरज कुमार
सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट)
एम्प्लोयी कोड :- 3445
मोबाइल नंबर :- 8789xxxx87
हस्ताक्षर :………

Helper Resign letter in Hindi| रिजाइन लेटर हिंदी में कैसे लिखे?
अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करते है और आप हेल्पर है | अगर आप किसी फैक्ट्री में हेल्पर का काम करते है और रिजाइन देना चाहते है तो आप निम्न प्रकार से लिख सकते है|
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
M. Leevan Designer Boutique
शीतलपुर, न्यू दिल्ली,
विषय: नौकरी से इस्तीफा के लिए।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हिमांशु आपकी कंपनी M. Leevan Designer Boutique में हेल्पर के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक 05/04/2017 को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर हो गया है|
मुझे इस कंपनी में कार्य करते हुए अपने बहुत अनुभव प्राप्त किये है जो मेरे भविष्य में शिखर पर ले जायेगा| मैं भगवान् कामना करता हूँ, कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।
अत: आप से आनुरोध निवेदन है, कि मेरा हेल्पर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 16/10/2022 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 30 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा|
आपका आभारी,
हिमांशु कुमार
हेल्पर
एम्प्लोयी कोड :- 87445
मोबाइल नंबर :- 8798xx8990
हस्ताक्षर :……
Resignation letter in Hindi PDF
अगर आप Resignation लेटर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है और उसको प्रिंट आउट करना चाहते है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-
इस प्रकार आप“resignation letter hindi, resign letter hindi, resign letter in hindi, resignation letter in hindi format, resignation letter format in hindi, regine letter in hindi”.
इस आर्टिकल के माध्यम से आप “resignation in hindi, resign letter kaise likhe, resignation letter in hindi pdf, resign letter kaise likha jata hai,resignation letter in hindi for private job” लिख पाएंगे|
त्याग पत्र से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर
Q1. Resign letter Meaning in Hindi|
Ans. रिजाइन लेटर को हिंदी में त्याग पत्र कहते है|
Q2. किसी कंपनी में रिजाइन का अवधि कितने दिनों का होता है?
Ans. किसी भी कंपनी में रिजाइन का अवधि उस कंपनी के उपर निर्भर करता है| वैसे अधिकतम कंपनी में नोटिस पीरियड 30 दिनों का होता है|
Pingback: Ayushman Bharat Yojana 2022 | आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कैसे करें? - Aman Tech