दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? Delhi Ration Card Status Check 2022 |

यदि आपने दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है और आप Delhi Ration Card Status Check करना चाहते है की आपका दिल्ली राशन कार्ड अभी तक बना है की नहीं?

अगर आप दिल्ली राशन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढना चाहिए इस आर्टिकल में आप यह जान पाएंगे की दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ??

Delhi Ration Card Status Check 2022 दिल्ली राशन कार्ड चेक कैसे करें

Delhi Ration Card Status Check Online

आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड चेक कैसे करें?
लाभार्थीदिल्ली राशन कार्ड आवेदक
उद्देश्यदिल्ली राशन कार्ड स्टेटस
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nfs.delhigovt.nic.in/
हेल्पलाइन नंबर1967

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? Quick Process

स्टेप#1. दिल्ली सरकार की NFS वेबसाइट पर जाए- Click Here

स्टेप#2. Food Security Application Details पर क्लिक करे|

स्टेप#3. अब आप अपना आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन नंबर, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद सर्च पर क्लिक करे|

स्टेप#4. इस प्रकार आप दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देख पायेंगे|

दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? Step By Step

स्टेप#1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की राशन कार्ड के वेबसाइट पर जाना होगा| दिल्ली सरकार के राशन कार्ड वेबसाइट पर जाने के लिए https://nfs.delhigovt.nic.in/Home.aspx लिंक कॉपी करे और अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में पेस्ट करे|

आप दिल्ली सरकार के राशन कार्ड के डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-

स्टेप#2. दाहिने साइड में Citizen’s Corner पर जाये और Track Food Security Application पर क्लिक करे|

Track Food Security application

स्टेप#3. अब आप अपना आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन नंबर, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद सर्च पर क्लिक करे|

application स्टेटस चेक Delhi राशन कार्ड

स्टेप#4. इस प्रकार आप दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देख पायेंगे|

अगर आपका राशन कार्ड बन गया होगा तो उसका स्टेटस चेक कर पायेनेग| अगर राशन कार्ड का स्टेटस नहीं दिखाई दे रहा तो कही आपका राशन कार्ड फॉर्म सही से जमा नहीं हुआ हो| अगर आपको अप्लाई किये हुए 3 महीने से ज्यादा हुए तो आप दुबारा से अप्लाई कर सकते है|

अगर आपका राशन कार्ड बन चूका है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर के दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है|

अगर आपका नाम दिल्ली राशन कार्ड में है तो आपको अगले महीने से राशन मिलना शुरू हो जायेगा| अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप दुबारा से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है या आप दिल्ली राशन कार्ड के कस्टमर केयर हेल्पलाइन 1967 पर बात कर सकते है|

आशा करती हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप दिल्ली राशन कार्ड की स्टेटस चेक कर पाए होंगे और आपको मेरा आर्टिकल दिल्ली राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? Delhi Ration Card Status Check 2022 अच्छा लगा होगा और इसके सम्बंधित आपकी समस्या क्लियर हो गया होगा

जैसे– Delhi Ration Card Status Check Online, Delhi Ration Card Status Check Kaise करे, Delhi Ration Card Check Status Online, Ration Card Application Status Delhi, दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें,इत्यादि.

आप हमें फेसबुक, ट्वीटर, YouTube चैनल जरुर सब्सक्राइब करे जिससे आपको मेरे न्यू अपडेट मिलता रहे| पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो|

Spread the love

Leave a Comment