टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? School leaving certificate application in Hindi

अगर आप टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? School leaving certificate application in Hindi, Application For TC In Hindi, TC Application in Hindi, TC Application Hindi Application For Transfer Certificate In Hindi, T C Ke Liye Application in Hindi, TC Ke Liye Application In Hindi, Transfer Certificate In Hindi

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे School leaving certificate application in Hindi

अगर आप किसी कारण से जैसे एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है| आपको किसी और विद्यालय में प्रवेश करने के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र की जरुरत होती है जिसको टीसी भी कहते है| टीसी का फुल फॉर्म (Transfer Certificate) होता है|

स्थानांतरण प्रमाणपत्र आपके बर्तमान विद्यालय के द्वारा जारी किया जाता है जिसके माध्यम से आप जिस विद्यालय में प्रवेश चाहते है, उनको ये पता चल पाए की आपने कौन सी कक्षा तक पढाई पूरी की है| उसके बाद न्यू विद्यालय में अगले कक्षा में प्रवेश दिया जाता है|

 TC Application Hindi Application For Transfer Certificate In Hindi | T C Ke Liye Application in Hindi |

आर्टिकल नामSchool leaving certificate application in Hindi
टॉपिक्सदिनांक
विषय
अभिवादन
प्रेषक का पता
प्राप्तकर्ता का पता
प्रमाण पत्र जारी करने के पीछे के कारणों का उल्लेख करने वाला निकाय
मानार्थ पास
उदेश्यटीसी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताना
आवेदनकर्ताविद्यार्थी
प्रेषक प्रधानाचार्य

अगर आप किसी भी विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाणपत्र लेना चाहते है तो उसके के लिए आपको आवेदन देना होता है| इस आर्टिकल के माध्यम से आप टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? School leaving certificate application in Hindi |

स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC) के आवेदन के लिए प्रारूप

  • अगर आप टीसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो निम्न विषय को शामिल करे, जैसे की-
  • दिनांक
  • विषय
  • अभिवादन
  • प्रेषक का पता
  • प्राप्तकर्ता का पता
  • प्रमाण पत्र जारी करने के पीछे के कारणों का उल्लेख करने वाला निकाय
  • मानार्थ पास

स्थानांतरण प्रमाणपत्र पत्र आवेदन के लिए आप उपर दीये गए टॉपिक्स को शामिल करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन करे|

Application For TC in Hindi | TC Application in Hindi


पवन गर्ग
58, गली न .3, नियर मदर डेरी
सिवान


विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध,

आदरणीय महोदय,
मेरा नाम मुकेश सिंह है मैंने आपके विद्यालय से 2022 में बारहवी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुआ हूँ| मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की आपके विद्यालय में अच्छा मार्गदर्शक मिला जिससे मुझे अच्छे अंक प्राप्त हुए|

मैं यह पत्र आपको सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे आगे की पढाई जारी रखने के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र की जरुरत है | अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाणपत्र पत्र
जारी करे , जिससे मै अपनी आगे की पढाई कर सकू, जिसका मै सदा आभारी रहूँगा|

मैं आपके संदर्भ के लिए मार्कशीट और पहचान का प्रमाण की कॉपी संलग्न कर रहा हूं |

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : मुकेश सिंह
रोल नंबर :- 25652xxx25


Transfer Certificate In Hindi

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे School leaving certificate application in Hindi k

इस प्रकार आप समझ और लिख पाए होंगे जैसे की-

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? School leaving certificate application in Hindi, Application For TC In Hindi, TC Application in Hindi, TC Application Hindi Application For Transfer Certificate In Hindi, T C Ke Liye Application in Hindi, TC Ke Liye Application In Hindi, Transfer Certificate In Hindi

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन | Bank Account Close Application in Hindi

बैंक चेक बुक आवेदन कैसे करें ? Application for Cheque Book in Hindi |

Spread the love

1 thought on “टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? School leaving certificate application in Hindi”

Leave a Comment