Paternity leave Application in Hindi| पितृत्व अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें|

Paternity leave Application in Hindi| पितृत्व अवकाश की स्वीकृति के लिए नमूना पत्र| पितृत्व अवकाश जारी करने की मांग पत्र| पितृत्व अवकाश का अनुरोध करने वाला नमूना पत्र|

Paternity leave Application in Hindi पितृत्व अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें

अगर आप किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में कार्यरत है और आप पितृत्व अवकाश के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है| आपको बताना चाहते है की अगर आप किसी कंपनी में काम करते है तो आप पितृत्व अवकाश ले सकते है| इस अवकाश के अंतर्गत पिता को 15 दिनों के लिए अवकाश दिया जाता है और आप इस अवकाश को 2 बच्चो तक ले सकते है|

पितृत्व अवकाश का अनुरोध करने वाला नमूना पत्र | Paternity leave Application in Hindi |


सेवा में,

मानव संसाधन प्रबंधक,

रामनाथ इंडस्ट्री

खिचरीपुर , न्यू दिल्ली

तारीख : 01/07/2022

विषय :  पितृत्व अवकाश के संदर्भ में|

आदरणीय मैडम/सर,

सर मेरा नाम गोविन्द है, मेरा कर्मचारी आईडी CE011156 है और मै रामनाथ इंडस्ट्री में आईटी डिपार्टमेंट में विगत 5 वर्षो से कार्यरत हूँ|

मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है की मै पापा बन गया हूँ| मुझे दिनांक 01/07/2022 को पुत्र की प्राप्ति हुई है| आपसे अनुरोध है की अपने कंपनी में जो पितृत्व अवकाश मिलता है, उसको ध्यान में रखते हुए मेरा अवकाश स्वीकार करे|

आपसे अनुरोध है की मेरी अवकाश दिनांक 02/07/2022 से 17/07/2022 तक स्वीकार करे| आपकी अति कृपया होगी|

आपका आभारी,

नाम :- गोविन्द

आईडी : CE011156

पद : आईटी हेड


इस प्रकार आप इस आर्टिकल के माध्यम से Paternity leave Application in Hindi पितृत्व अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Spread the love

Leave a Comment