Paternity leave Application in Hindi| पितृत्व अवकाश की स्वीकृति के लिए नमूना पत्र| पितृत्व अवकाश जारी करने की मांग पत्र| पितृत्व अवकाश का अनुरोध करने वाला नमूना पत्र|

अगर आप किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में कार्यरत है और आप पितृत्व अवकाश के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है| आपको बताना चाहते है की अगर आप किसी कंपनी में काम करते है तो आप पितृत्व अवकाश ले सकते है| इस अवकाश के अंतर्गत पिता को 15 दिनों के लिए अवकाश दिया जाता है और आप इस अवकाश को 2 बच्चो तक ले सकते है|
पितृत्व अवकाश का अनुरोध करने वाला नमूना पत्र | Paternity leave Application in Hindi |
सेवा में,
मानव संसाधन प्रबंधक,
रामनाथ इंडस्ट्री
खिचरीपुर , न्यू दिल्ली
तारीख : 01/07/2022
विषय : पितृत्व अवकाश के संदर्भ में|
आदरणीय मैडम/सर,
सर मेरा नाम गोविन्द है, मेरा कर्मचारी आईडी CE011156 है और मै रामनाथ इंडस्ट्री में आईटी डिपार्टमेंट में विगत 5 वर्षो से कार्यरत हूँ|
मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है की मै पापा बन गया हूँ| मुझे दिनांक 01/07/2022 को पुत्र की प्राप्ति हुई है| आपसे अनुरोध है की अपने कंपनी में जो पितृत्व अवकाश मिलता है, उसको ध्यान में रखते हुए मेरा अवकाश स्वीकार करे|
आपसे अनुरोध है की मेरी अवकाश दिनांक 02/07/2022 से 17/07/2022 तक स्वीकार करे| आपकी अति कृपया होगी|
आपका आभारी,
नाम :- गोविन्द
आईडी : CE011156
पद : आईटी हेड
इस प्रकार आप इस आर्टिकल के माध्यम से Paternity leave Application in Hindi पितृत्व अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन कैसे लिखें?