अगर आप जानना चाहते है की IP Address क्या है? अपने कंप्यूटर का IP Address कैसे पता करे? IP Address in Hindi तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

IP Address क्या है? IP एड्रेस का फुल-फॉर्म क्या होता है ? IP Address in Hindi
IP address किसी भी नेटवर्किंग डिवाइस (कंप्यूटर, प्रिंटर, कैमरा, आदि) यूनिक एड्रेस होता है जिससे सभी नेटवर्किंग डिवाइस आपस में एक दुसरे से कम्यूनिकेट करते है और नेटवर्क सुचारू रूप से चल पाता है|
IP Address का फुल-फॉर्म इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) एड्रेस होता है| IP एड्रेस को 2 पार्ट में बांटा गया है एक पार्ट को नेटवर्क (Network) तथा दूसरे पार्ट को होस्ट (Hosts) पार्ट कहा जाता है|
IANA (Internet Assigned Numbers Authority) एक संगठन जिसका काम IP एड्रेस, Domain Name प्रदान करना और उनको निगरानी करना है|
अपने कंप्यूटर का IP Address कैसे पता करे? IP Address Kaise Pata Kare?
अपने कंप्यूटर का IP Address पता करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के CMD ओपन करे | CMD ओपन करने के लिए Windows+R एक साथ प्रेस करे|
स्टेप#2. अब आप ipconfig टाइप करे और Enter प्रेस करे | आपके स्क्रीन पर आपका कंप्यूटर का IP addressदिखाई देगा|

Microsoft Windows [Version 10.0.19043.1586]
(c) Microsoft Corporation. All rights reserved.
C:\Users\Gmts-Deepak>ipconfig
Windows IP Configuration
Ethernet adapter Ethernet 2:
Connection-specific DNS Suffix . : www.tendawifi.com
Link-local IPv6 Address . . . . . : fe80::2978:40fb:95a3:7467%5
IPv4 Address. . . . . . . . . . . : 192.168.0.108
Subnet Mask . . . . . . . . . . . : 255.255.255.0
Default Gateway . . . . . . . . . : 192.168.0.1
Wireless LAN adapter Local Area Connection* 3:
Connection-specific DNS Suffix . :
Link-local IPv6 Address . . . . . : fe80::ace2:5b20:780f:886e%17
IPv4 Address. . . . . . . . . . . : 192.168.137.1
Subnet Mask . . . . . . . . . . . : 255.255.255.0
Default Gateway . . . . . . . . . :
इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर का IP address आसानी से देख पाएंगे|
Input Signal Out Of Range ko Kaise sahi kare? इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज को कैसे सही करे?