छात्र इंटर्नशिप आवेदन पत्र नमूना – इंटर्नशिप के लिए अनुरोध पत्र | Internship ke liye Application in Hindi Student Internship Application Letter Sample – Request Letter for Internship |

Internship ke liye Application in Hindi
अगर आप छात्र है और आप कोई टेक्निकल का अपने कैरियर देवलोपमेंट कोर्स कर रहे है और आप इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए कुछ महीनो या वर्ष के लिए जाना चाहते है, आप इस आर्टिकल के माध्यम से आप छात्र इंटर्नशिप आवेदन पत्र नमूना के बारे में जान पायेंगे|
छात्र इंटर्नशिप आवेदन कैसे लिखे? Internship ke liye Application in Hindi |
सेवा में,
मानव संसाधन प्रबंधक,
रामपुरिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
न्यू दिल्ली
विषय : इंटर्नशिप के आवेदन के लिए|
मेडम/सर,
मेरा नाम रवि कुमार है| मै अभी ABES IT कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा हूँ| अभी वर्तमान में अंतिम सेमेस्टर का छात्र हूँ|
मुझे आज मेरे दोस्त के माध्यम से पता चला की आपकी प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप में भाग लेने का अवसर है| मुझे इस बात से बहुत ख़ुशी हो रही है की आपके कंपनी में सिविल इंजिनियर के प्रोफाइल का इंटर्नशिप का मौका मिलेगा जिसकी अवधि 1 वर्ष का होगा| इस इंटर्नशिप के माध्यम से निश्यय रूप से मेरे कैरियर ग्रोथ में बहुत ही उपयोगी होगा|
सविनय निवेदन यह है कीआपके कंपनी में जो इंटर्नशिप कार्यक्रम निकला है उसमे भाग लेने की अनुमति दें|मुझे विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और मुझे इंटर्नशिप में भाग लेने की अनुमति देंगे। इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा|
आपका आभारी,
रवि कुमार
न्यू दिल्ली
इस प्रकार आप इस आर्टिकल के मध्यम से निम्न जानकारी मिली होगी जैसे-
कंपनी से इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए नमूना टेम्पलेट अनुरोध पत्र
इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे लिखें
कंपनी से इंटर्नशिप का अनुरोध करने वाला नमूना पत्र
इंटर्नशिप अनुरोध पत्र नमूना टेम्पलेट
सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022| Sample Application for Security Guard Job in Hindi|