Input Signal Out Of Range ko Kaise sahi kare? इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज को कैसे सही करे?

By | October 21, 2021

जब भी आप अपना कंप्यूटर पॉवर ऑन करते है तो आपके आपके मॉनिटर में “Input Signal Out Of Range’ एरर मेसेज आ रहा है और आप इस प्रॉब्लम कप शोर्ट आउट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरी पढ़े. मै आपको आसानी तरीको से बताऊंगा कैसे इसको सही किया जाये|

Input-Signal-Out-Of-Range-1024x576

कभी कभार जब आप अपना कंप्यूटर ओपन करते है तो उसमे Input Signal Out Of Range (इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज) का मेसेज आता है, और जब आप देखते तो आपका कंप्यूटर का Keyboard, Mouse एंड CPU सही से काम कर रहा है लेकिन आपके आपके मॉनिटर में इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज चंगे सेटिंग्स 1366×768 60GHZ ( Input Signal Out Of Range change settings 1366×768 60GHZ ).

इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज के कारण क्या है? Root Cause of input signal out of range?

अगर आपके कंप्यूटर में अलग से ग्राफ़िक्स कार्ड लगा हुई है और उसका resolution आपके मॉनिटर(monitor) के resolution से ज्यादा है तो आपको ये प्रॉब्लम आती है. अगर इसके पहले आप 19 इंच का LED/Monitor यूज़ कर रहे थे और किसी कारण आपको उस मॉनिटर को चेंज करना परा और जो की LED 17 इंच का है, तो ये समस्या आपको आ सकती है-

अगर आपके monitor में Input Signal Out Of Range (इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज) आ रहा है तो कैसे सही करे?

इसको सही करने के लिए आपको अपना कंप्यूटर सेफ मोड (SAFE MODE) में स्टार्ट करना होगा और उसके बाद supported resolution सेट करना परेगा-

Windows 11/10/8 SAFE mode me start kaise kare? विंडोज 11/10/8 सेफ मोड में स्टार्ट कैसे करे?

Windows 10/11 सेफ मोड में स्टार्ट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप का पालन करे-

स्टेप#1. अपने कंप्यूटर को Power ऑन करे औए शिफ्टऔर फ8 (SHIFT+F8) key को एक साथ दबाये.

स्टेप#2 Recovery का screen आएगा आपको सी एडवांस्ड रिपेयर आप्शन (see advanced options) पे क्लिक करना है.

स्टेप#3 इसके बाद आपको advanced option पे क्लिक करना है.

स्टेप#4 नेक्स्ट स्कीन में आपको स्टार्ट उप (Start UP settings) सेटिंग्स पे क्लिक करना है.

स्टेप#5 अब आपको अपना कंप्यूटर restart option पे क्लिक करते हुए restart करना है.

स्टेप#6 कंप्यूटर रीस्टार्ट होने तक आपको वेट करना है, आपके screen पे start up सेटिंग्स आयेगा.

स्टेप#6 अब आप अपने keyboard से 3 का बटन दबाये और आपका कंप्यूटर सेफ मोड में स्टार्ट हो जायेगा.

दोस्तों आपके कंप्यूटर safe mode में स्टार्ट होने के बाद आपको अपनी कंप्यूटर का resolution change करना होगा-

Windows 11/10/8 ka resolution kaise change kare?

स्टेप#1 This PC पे right क्लिक करे एंड properties select करे.

स्टेप#2. अब आपको Display ओप्तिओंस पर क्लिक करना है और सपोर्ट करने वाला resolution सेट करना है.

display settings

स्टेप#3 Display Settings change के बाद आपको अपना कोम्पुतेर्कोम्पुतेर्द्कोम्पुटर को restart करे.

आशा करता हू अब आपकी प्रॉब्लम शॉट आउट हो गई होगी, और आपका प्रॉब्लम Input Signal Out Of Range इनपुट सिग्नल आउट ऑफ़ रेंज को कैसे सही करे का सलूशन मिल गया होगा.

पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *