नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? अगर आप जानना चाहते है की Gmail ID का Password कैसे change करे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े| में आपको दो तरीका बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से Gmail का password change कर सकते है|

अगर आप गुगल अकाउंट का इस्तेमाल करते है और उसका पासवर्ड बदलना चाहते है तो मै आपको 2 आसन तरीका बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से आप जीमेल का पासवर्ड बदल कर पायेंगे|
सिक्योर पासवर्ड कैसे बनाएं?
अगर आप कोई पासवर्ड बनाते है तो वो strong पासवर्ड होनी चाहिए जो आसानी से हैक ना किया जा सके| सिक्योर और स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने के लिए निम्न्न्लिखित बातो का ध्यान देनी चाहिए-
- पासवर्ड का अक्षर कम से कम आठ अक्षर का होना चाहिए|
- एक Numeric character होनी चाहिए|
- एक स्पेशल character होनी चाहिए|
जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे? Gmail ka password kaise change kare?
Gmail का पासवर्ड चेंज करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-
तरीका-1 वेब ब्राउज़र से
वेब ब्राउज़र से गूगल का पासवर्ड चेंज करने के लिए निचे दिए गए स्टेप का पालन करे-
स्टेप#1. आप अपनी जीमेल से लॉग इन करे|
स्टेप#2. सेटिंग्स आइकॉन पे क्लिक करे और उसके बाद See All Settings पर क्लिक करे|

स्टेप#3. Accounts and Import पर क्लिक करे| अब आप Change Password पर क्लिक करे|

स्टेप#4. अब आप अपने Gmail का पासवर्ड दुबारा डाले और लॉग इन करे|
स्टेप#5. अब आप अपना न्यू पासवर्ड डालेंगे| उसके बाद change password पर क्लिक करे|
इस प्रकार आप अपना जीमेल का पासवर्ड बदल पायेंगे|

तरीका-2 मोबाइल से जीमेल का पासवर्ड कैसे Change करे
एंड्राइड मोबाइल से Gmail का पासवर्ड कैसे बदले? मोबाइल से गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंग करे?
एंड्राइड मोबाइल से Gmail का पासवर्ड कैसे बदले? मोबाइल से गूगल अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंग करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. मोबाइल का सेटिंग्स ओपन करे|
स्टेप#2. Google अकाउंट सर्च करे|
स्टेप#3. Manage Your Google Account पर क्लिक करे|
स्टेप#4. Personal Tab पर क्लिक करे और स्क्रॉल करते हुए password बॉक्स पर क्लिक करे|
स्टेप#5. अब आप अपने Gmail का पासवर्ड दुबारा डाले और लॉग इन करे|
स्टेप#6. अब आप अपना न्यू पासवर्ड डालेंगे| उसके बाद change password पर क्लिक करे|
इस प्रकार आप अपना जीमेल का पासवर्ड बदल पायेंगे|
दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल कैसे लगा कृपया कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताये| आप मुझे ट्वीटर, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है| फॉलो करने के लिए निचे दिए गए आइकॉन में क्लिक करे| पढने के लिए धन्यबाद आपका दिन शुभ हो|