Gmail ID का पासवर्ड भूल गए तो 5 मिनट में रिकवर करे? गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करे?

By | December 3, 2021
Gmail ID का पासवर्ड भूल गए तो 5 मिनट में रिकवर करे गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करे

अगर आप अपना Gmail ID का पासवर्ड किसी कारन बस भूल गए है और उसको रिसेट करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े| मै आपको बताऊंगा अगर आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड 5 मिनट में कैसे रिकवर करे| जी हां दोस्तों मेरे साथ बने रहे और इस ब्लॉग को पूरा पढ़े|

Gmail ID का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके ईमेल आइड मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल से ज़ुरा होना चाहिए| अगर आपने जीमेल आइड बनाते समय अपना मोबाइल नंबर या कोई रिकवरी ईमेल डाला है तन ही भूले हुए पासवर्ड रिसेट कर सकते है अन्यथा आप अपने गूगल अकाउंट का भूले हुए पासवर्ड को बदल नहीं पायेंगे|

GMAIL ID Ka password bhul gaye to kaise reset kare? (Gmail /Google अकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करे)

अगर आप जीमेल या गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो में आपको प्रोसेस बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से जीमेल का पासवर्ड रिसेट कर सकते है बस आपका गूगल या जीमेल आपके मोबाइल नंबर या किसी और ईमेल आइड से जुदा होना चाहिए|

Gmail के Forgot पासवर्ड रिसेट करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस का फॉलो करे-

STEP#1. आप गूगल के होम पेज पे जायेंगे और जीमेल पे क्लिक करे|

स्टेप#2. अब आप फॉरगॉट पासवर्ड (Forgot Password) पे क्लिक करे|

Gmail ID का पासवर्ड भूल गए तो 5 मिनट में रिकवर करे? गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करे?

स्टेप#3. अब आप Get a verification code पर click करे|

Gmail ID का पासवर्ड भूल गए तो 5 मिनट में रिकवर करे? गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करे?

स्टेप4. अब आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा उसको डाले और next पर क्लिक करे|

स्टेप#5. अब आप न्यू पासवर्ड चुने और Next पर क्लिक करे|

इस प्रकार करने से आपका भूले हुए पासवर्ड रिसेट हो जायेगा| अगर आपके गूगल account किसी और ईमेल आइड से कनेक्ट है तो भी आपको code के लिए ईमेल आइड सेलेक्ट करना है जिसपे आपको एक OTP CODE आएगा जसको डालने पे आपका गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट हो सकता है|

दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल कैसे लगा कृपया कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताये| आप मुझे ट्वीटर, फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है| फॉलो करने के लिए निचे दिए गए आइकॉन में क्लिक करे| पढने के लिए धन्यबाद आपका दिन शुभ हो|

2 thoughts on “Gmail ID का पासवर्ड भूल गए तो 5 मिनट में रिकवर करे? गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *