College Se Document Lene Ke Liye Application | कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन|

By | September 25, 2022

अगर आप [College Se Document Lene Ke Liye Application, कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन, Document Lene Ke Liye Application] तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

College Se Document Lene Ke Liye Application कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन

अगर आपने अपना ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जैसे की मार्क्स शीट, एडमिट कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और उसे वापस लेना चाहते है | बहुत कॉलेज में डाक्यूमेंट्स वापस लेने के लिए आपको आवेदन देना होता है|

अगर आप कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वापस लेने के लिए आवेदन करना चाहते है | कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन के लिए नीचे दीये गए आर्टिकल को पूरा पढ़े|

कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के के लिए प्रारूप

अगर आप कॉलेज से अपना ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन लेने के लिए निम्न प्रारूप का पालन करे-

  • दिनांक
  • अभिवादन
  • विषय
  • कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने का उल्लेख करने वाला निकाय
  • प्रेषक का विवरण, इत्यादि

कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन आप उपर दीये गए विवरण को शामिल करते हुए कॉलेज के प्रधानाध्यापक को आवेदन करे|

College Se Document Lene Ke Liye Application


सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

D A V College सिवान

बिहार –841241

विषय : जमा किये हुए डाक्यूमेंट्स वापस लेने के संदर्भ में प्रार्थना पत्र।

श्रीमान महोदय,

सविनय निवेदन यह है मै प्रकाश आर्या आपके कॉलेज से 2022 में BCA की परीक्षा सफलता पूर्वक पास की थी | मेरा रोल नंबर -8967xx89 और रोल कोड- 8778 है | कॉलेज में प्रवेश करते समय मेरा 12वी का मार्क्स शीट, सर्टिफिकेट और स्थानांतरण प्रमाणपत्र पत्र जमा किये थे, जो की कॉलेज में ही जमा है | जिनकी मुझे शीघ्र आवश्यकता है|

अतः प्रधानाध्यापक जी से नम्र निवेदन यह है की मेरा ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वापस करने का कृपया प्रदान करे | आपकी अति कृपा होगी |

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र,

प्रकाश आर्या

रोल नंबर -8967xx89

रोल कोड- 8778

मोबाइल नंबर :- +9106154-2712XX


कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन

College Se Document Lene Ke Liye Application कॉलेज से ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *