दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? Delhi Rojgar Bazaar Online Registration 2022|

नमस्कार दोस्तों. अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते है और दिल्ली में जॉब करना चाहते है तो आप दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है| अगर आप Delhi Rojgar Bazaar Online Registration के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे Rojgar Bazaar Delhi me Job kaise Paye 2022|

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जॉब करने वाले युवक और युवतियों के लिए एक रोजगार बाज़ार पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से आप दिल्ली में अपने स्किल के हिसाब से जॉब पा सकते है| अगर आप Employee Hire करना चाहते है तो आप जॉब पोस्ट कर सकते है|

दिल्ली रोजगार बाज़ार website पर अगर आप अभी-अभी दसवी, बारहवी, ग्रेजुएट पास आउट किया है और जॉब सर्च कर रहे है तो आप रोजगार बाज़ार website पर जाकर जॉब सर्च कर सकते है|

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते है और Job Change करना चाहते है तो आप अपने Experience and Field के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते है और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है|

Rojgar Bazaar Delhi me Job kaise Paye 2022

आर्टिकल नामदिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
वेबसाइट नामरोजगार बाज़ार
वेबसाइट एड्रेसhttps://jobs.delhi.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर011-22389393/ 011-22386032
इ-मेल एड्रेस[email protected]

दिल्ली रोजगार बाज़ार website पर आप कौन-कौन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है?

अभी बर्तमान में आप दिल्ली रोजगार बाज़ार website पर जाकर नीचे दिए गए पोस्ट के लिए जॉब सर्च और अप्लाई कर सकते है| अभी दिल्ली रोजगार बाज़ार वेबसाइट पर जाकर 32 टाइप के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है|

अकाउंटेंट
Accountant
कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
Agriculture /Farming/Dairy
वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
Architect / Interior Designer
बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
Back Office / Data Entry
ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
Beautician / Spa / Wellness
केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
Caretaker /Domestic helper/Maid
कन्स्ट्रक्शन
Construction
कंटेंट लेखक
Content Writer
रसोइया / बावर्ची
Cook / Chef
ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
Customer Support / Tele Caller
डिलीवरी
Delivery
चालक
Driver
इवेंट मैनेजमेंट
Event Management
फ़िट्नेस ट्रेनर
Fitness
ग्राफिक / वेब डिजाइनर
Graphic / Web Designer
होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि
Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener etc
चपरासी
Housekeeping / Peon
एचआर / एडमिन
HR / Admin
आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
IT / Hardware / Network Engineer
लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
Lab Technician / Pharmacist
कानूनी
Legal
विनिर्माण/ इंजीनियरिंग – टर्नर, फ़िटर, सीएनसी ऑपरेटर इत्यादि
Manufacturing/Engineering – Turner, Fitter, CNC operator etc.
नर्स / वार्ड बॉय
Nurse / Ward Boy
रिसेप्शनिस्ट
Receptionist
बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
Sales /Marketing/ Business Development
सैनिटेशन / सफाईकर्मी
Sanitation /Cleaning
सुरक्षा कर्मी
Security Guard
दर्जी / डिजाइनर /
Tailor / Designer /
शिक्षा
Teaching
वेटर / स्टूवर्ड
Waiter / Steward
गोदाम / रसद
Warehouse / Logistics Management
प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि
Professional Artist/photographer/dancer etc

Delhi Rojgar Bazaar Online Registration Kaise kare ? दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Delhi Rojgar Bazaar Website Online Registration करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे|

STEP#1. अपना ब्राउज़र ओपन करे और https://jobs.delhi.gov.in/ टाइप करे| आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के दिल्ली रोजगार वेबसाइट पर जा सकते है|

स्टेप#2. मुझे नौकरी चाहिए/ I want a Job पर क्लिक करे|

स्टेप#3. अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले और आगे बढे लिंक पर क्लिक करे|

Mobile number enter for rojgar bazaar

स्टेप#4. अब आपके मोबाइल पर एक 6 Digit का OTP आएगा उसको डाले|

स्टेप#5. आपके स्क्रीन पर जॉब की लिस्ट आ जायेगा आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है उसको चुने और Next पर क्लिक करे|

स्टेप#6. अब आप अपनी Information भरेंगे जैसे Name, Address, Qualification, etc. | अपना डिटेल्स भरने के बाद Next पर क्लिक करे|

स्टेप#7. अब आपके स्क्रीन पर आपके प्रोफाइल के हिसाब से जॉब दिखाई देगा| आप नौकरी देखे पर क्लिक करे|

रोजगार बाज़ार डिटेल्स

स्टेप#8.अगर आपने जॉब डिटेल्स पढ़ लिए और अप्लाई करना चाहते है तो आप डायरेक्ट Call, WhatsApp or Apply कर सकते है|

इस प्रकार आप दिल्ली सरकार की रोजगार बाज़ार पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है|

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे आपको पसंद आया होगा और Rojgar Bazaar Delhi me Job kaise Paye? ? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताये| पढने के लिए धन्यबाद आपका दिन शुभ हो|

दिल्ली श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | Delhi E Shram Card Download PDF 2022

Spread the love

1 thought on “दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? Delhi Rojgar Bazaar Online Registration 2022|”

Leave a Comment