नमस्कार दोस्तों, आशा करती हु आप लोग ठीक होंगे| अगर आप (Delhi Labour Card Status Check Kaise Kare?) के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

Delhi Labour Card Status Check कैसे करे ?
आर्टिकल का नाम | Delhi Labour Card Status Check Kaise Kare |
उदेश्य | आसानी से अपने लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर पायेनेग |
वेबसईट | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
Delhi labour card help Line No. | 1031 ( 10 AM To 06 PM All Working Day ) |
दोस्तों अगर आपके लेबर कार्ड अप्लाई किये हुए 30 दिन या इससे ज्यादाहो गए है और आपको अपना लेबर कार्ड नहीं मिला है तो आप आप अपने लेबर कार्ड का स्टेटस देख सकते है बस उसके के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करनी होगी| इस आर्टिकल में आप जान पायेंगे की लेबर कार्ड दिल्ली का स्टेटस कैसे देखे?
दिल्ली लेबर कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपके पास क्या -क्या होनी चाहिए?
जी हां दोस्तों, अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड का स्टेटस चेक करना छाते है तो आपके पास निचे दिए गए कागज और सामान होनीं चाहिए-
- आपका Department.
- आपका Name
- Application number
- Internet Mobile, लैपटॉप,etc.
दिल्ली लेबर कार्ड स्थिति चेक कैसे करे ऑनलाइन 21-22| Delhi Labour Card Status Check कैसे करे घर बैठे?
दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है तो आप घर बैठे आसानी से अपने लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है बस उसके लिए आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा|
स्टेप#1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की District Delhi वेबसाइट पर जाना होगा| आप नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर के आप Delhi Labour Card Status Check करने वाली वेबसाइट पर जा सकते है|
स्टेप#2. आपको दाहिने साइड में Track your Application पर क्लिक करना है|

स्टेप#3. अब आपको जब आपने लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किया होगा तो आपको एक रसीद मिला होगा उसको खोले और अपना सभी डिटेल सवाधानी से भरे जैसे की-
स्टेप#4. Select Department में Building & Other Construction Workers and Welfare चुनना होगा|
स्टेप#5. Applied For में आपको Application For Registration as Construction चुनना है
स्टेप#6. आपको फॉर्म भरते समय एक स्लिप मिला होगा जिसपे Enter Application No होगा उसको डालना है|
स्टेप#7. अब आप अपना Enter Application name डालेंगे|
स्टेप#8. Captcha डालने के बाद सर्च पर क्लिक करे|

स्टेप#9. अगर आपका फॉर्म एक्सेप्ट हो गया होगा तो उआकी डिटेल आ जाएगी और आप उसको डाउनलोड कर सकते है| इस प्रकार आप अपने लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर पायेंगे|
Q1. मै जब अपना लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर रही हु तो Your Application is Not Valid Message का मतलब क्या मोटा है?
Ans. अगर आपको Your Application is Not Valid Message दिल्ली लेबर कार्ड देखते समय आ रहा ही तो इसका मतलब आप फॉर्म एक्सेप्ट नहीं हुआ है और आपको दुबारा से करनी होगी|
Q2. अगर मैंने 10 दिन पहले लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किया था और अभी तक दिखाई नहीं दे रहा है?
Ans. अगर आपने 10 दिन पहले दिल्ली लेबर कार्ड का अप्लाई किया है और स्टेटस नहीं दिखाई दे रहा है तो आपको 30 दिन तक का इंतजार करना है|
bahut aacha likha hai sir ji