नमस्कार मजदूर भाइयो, आशा करती हु आपलोग अच्छे होंगे, में बिभा कुमारी आपके लिए एक नया आर्टिकल दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? इस आर्टिकल में आप जान पायेंगे Delhi labour card online or offline apply kaise kare?

दिल्ली लेबर कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन-कौन डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए?
दिल्ली लेबर कार्ड या शर्मिक कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित कागजात होनी चाहिए-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक का डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- परिवार का विवरण
- मनरेगा के तहत 90 दिनों का कार्य प्रमाण पत्र
दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करे?[Delhi labour Card offline apply process in Hindi]
अगर आप दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार के वेबसाइट पर जाकर दिल्ली लेबर फॉर्म डाउनलोड करना होगा या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट डाउनलोड कर पायेंगे|
स्टेप#2. फॉर्म डाउनलोड होने के बाद आप इसको प्रिंट आउट करे|
स्टेप#3. फॉर्म को अच्छे से पढ़ कर सही जानकारी भरे जैसे की आपका नाम, पता, अकाउंट नंबर, पैन नंबर, फॅमिली डिटेल्स, आदि|
स्टेप#4. आप फॉर्म भरने के बाद इसके साथ अपना सारा सपोर्डॉटिंग डॉक्यूमेंट लगा कर जमा करे|
स्टेप#5. आप अपने फॉर्म को नजदीकी CSC सेण्टर या दिल्ली लेबर कार्ड कार्यालय पर जमा कर सकते है|
स्टेप#6. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप दिल्ली लेबर कार्ड के वेबसाइट पे जाकर अपना नजदीकी कार्यालय में फॉर्म जमा कर सकते है|
आपके लेबर कार्ड बनने में कम से कम 30 दिन लगते है | 30 दिनों के बाद आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है|
दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?[Delhi labour Card Online apply process in Hindi]
दिल्ली लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. आपको दिल्ली लेबर कार्ड अप्लाई करने के लिए दिल्ली सरकार के E-District वेबसाइट पर जाना होगा|
स्टेप#2. अगर आपने दिल्ली E-District वेबसाइट पर पहले से Registration कर रखा है तो Registered Users Login पर क्लिक करे अगर आपने अपनी ID नहीं बना रखी है तो New User पर क्लिक कर के पहले Registration करे|

स्टेप#3. अपना ID and Password और captcha डाले और log in पर क्लिक करे|
स्टेप#4. उसके बाद आपको बाई साइड में आपली ऑनलाइन मेनू पर क्लिक करना है और apply for services पर क्लिक करना है|
स्टेप#5. अब आप Building & Other construction Workers and Welfare Board को ढूंढे और उसपर क्लिक करे|
स्टेप#6. Apply पर क्लिक करे अब आपके सामने एक स्क्रीन खुल जाएगा जिसमे आपको अपना और अपने ठीकेदार का डिटेल्स भरना है|
स्टेप#7. सभी इनफार्मेशन भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे| अब आपको अपना सभी documents को उप्लोअदा करना है, जैसे अपना फोटो, बैंक डिटेल्स, ID proof, address proof, etc. अपलोड करने के बाद सबमिट करना होगा|
स्टेप#8. अब आपको 25 रूपये का पेमेंट करना होगा|
स्टेप#9. पेमेंट करने के बाद. आपके मोबाइल पर एक OTP आजायेगा जिसे आपको खुले हुए पेज में डाल कर Final Submit कर देना है. OTP डालकर Submitपे क्लिक करते ही हमारा एकनालेजमेंट हमारे सामने आजायेगा जो की कुछ इस प्रकार होगा

स्टेप#10. आपके लेबर कार्ड बनने में 30 दिन लगते है| कुछ दिनों के बाद आपके घर लेबर कार्ड आ जायगे या आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है|
Q1. दिल्ली लेबर कार्ड बनवाने में कितना रुपया लगता है?
Ans. दिल्ली लेबर कार्ड बनवाने में 25 रुपया लगता है जिसको आप ऑनलाइन जमा कर सकते है
Q2. दिल्ली लेबर कार्ड कितनो दिनों में बन जाता है?
Ans. दिल्ली लेबर कार्ड बनने में कम से कम 30 दिन लगता है
३. दिल्ली श्रम संसाधन बिभाग दिल्ली सरकार का नंबर क्या है?
Ans. श्रम संसाधन बिभाग दिल्ली सरकार का नंबर का नंबर 155214 है|
Pingback: Maharashtra Labour Card Benefits 2022 | महाराष्ट लेबर कार्ड के फायदे 2022 – Vkbesttricks
Thanks for sharing your thoughts on sarangsbobet 88.
Regards
Helpful info. Fortunate me I found your website accidentally, and I’m surprised why this twist of fate didn’t came about in advance!
I bookmarked it.
Howdy! I just wish to offer you a big thumbs up for the excellent information you have right here on this post.
I am returning to your website for more soon.
all the time i used to read smaller articles or reviews that also
clear their motive, and that is also happening with this article which