दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? 5 मिनट में Delhi Berojgari Bhatta Registration करे|

नमस्कार दोस्तों, अगर आप दिल्ली के शिक्षित युवाओ में से है और अभी बेरोजगार है तो दिल्ली सरकार आपको बेरोजगारी भत्ता दे रही है | अगर आप Delhi Berojgari Bhatta Registration करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, क्योकि आप इस आर्टिकल में दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन कैसे करे के बारे में जान पाएंगे|

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Delhi Berojgari Bhatta kya hai? दिल्ली बेरोजगारी भत्ता क्या है?

हर राज्यों की तरह दिल्ली सरकार ने भी शिक्षित युवाओ के लिए जो अभी जॉब नहीं कर रहे है उनको बेरोजगारी भत्ता देती है| जिसमे अगर आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट है तो आपको दिल्ली सरकार के तरफ से बेरोजगारी भत्ता दी जाती है|

अगर आप ग्रेजुएट है तो आपको 5000 हर महीना और पोस्ट ग्रेजुएट है तो आपको दिल्ली सरकार के तरफ से दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत आपको 7500 हर महीना दी जाती है| आप दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ आसन तरीको का पालन करना होता है| दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े|

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का फायदा किनको मिल सकता है?

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का फायदा उठाने के लिए शर्ते इस प्रकार है-

  • दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का फायदा उठाने के लिए अगर आप दिल्ली के निवासी है तो आप अप्लाई कर सकते है|
  • आपके पास आय का कोई स्रोत नहीं होनी चाहिए| अगर आप कही जॉब करते है तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते है|
  • इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए|
  • आपके पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट तक की सर्टिफिकेट होनी चाहिए|

आपको इसे भी पढना चाहिए-

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का अप्लाई करने के लिए कौन-कौन डाक्यूमेंट्स की आवश्कता होती है?

अगर आप दिल्ली सरकार को योजना दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए अप्लाई करना छाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी चाहिए-

  • शैक्षिक डाक्यूमेंट्स ( 10वाँ, 12वीं, ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट , सभी के मार्क शीट )
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स ( अकाउंट नंबर, IFSC Code, Passbook, etc)
  • कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? Delhi Berojgari Bhatta ke liye Online apply kaise kare? Delhi Berojgari Bhatta Registration

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करना होगा-

स्टेप#1. आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार की Job Fair website पर जाना होगा | दिल्ली सरकार की Job Fair website पर जाने के लिए लिंक (http://jobfair.delhi.gov.in/Jobseekers.aspx) कॉपी करे और ब्राउज़र के एड्रेस बार में डाले|

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के दिल्ली बेरोजगारी भत्ता अप्लाई होम पेज पर जा सकते है-

स्टेप#2. अब आपके स्क्रीन पर JOBSEEKERS REGISTRATION FORM ओपन हो जायेगा|

दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें Delhi Berojgari Bhatta ke liye Online apply kaise kare

स्टेप#3. अब आपको अपनी डिटेल्स सावधानी पूर्वक भरना है जैसे की-

  • First Middle and last name (Name Written as in educational certificate).
  • Mother Name
  • Father Name
  • DOB (Date of Birth)
  • Categories
  • Gender
  • Marital Status
  • Religion
  • Identity Details and Number
  • Mobile & Email
  • address Details with PIN code

स्टेप#4. अब आप अपनी Qualification डिटेल्स भरेंगे जैसे की-

Delhi Berojgari Bhatta ke liye Online apply kaise kare
  • Qualification
  • Board/Institute/University
  • Year of Passing
  • % Marks
  • Specialization
  • Course Type

स्टेप#5. फॉर्म भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करना है|

स्टेप#6. अब आपके मोबाइल पर आपके registration number और password received होगा| इसके बाद आपको फिर से लॉग इन करना होगा registration number और password के द्वारा|

स्टेप#7. इसके बाद आपको सबमिट button पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपका registration पूरा हो जायेगा|

आशा करती हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप Delhi Berojgari Bhatta Registration कर पाए होंगे| पढने के लिए धन्यबाद आपका दिन शुभ हो|

Spread the love

2 thoughts on “दिल्ली बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? 5 मिनट में Delhi Berojgari Bhatta Registration करे|”

Leave a Comment