Delhi लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरे? How To Apply Delhi Ladli Yojna Online in Hindi?

अगर लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरे के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आपने सही पेज पर आये है,क्योकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप How To Apply Ladli Yojna Online in Hindi के बारे में जानकारी पायेंगे|

Delhi लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरे How To Apply Delhi Ladli Yojna Online in Hindi

दिल्ली लाडली योजना क्या है और इसको बनवाने से क्या फायदा होगा?

दोस्तों आप रोजाना न्यूज़ पेपर, न्यूज़ चैनल, सोशल मीडिया के बारे में जरुर देखते या सुनते होंगे की कन्या भ्रूण हत्या हमारे देश में दिन प्रति दिन कही ना कही होती रहती है| पहले से हमारे देश में कन्या भ्रूण हत्या के मामले जरुर कम हुआ है, लेकिन आधुनिक युग में भ्रूण हत्या अभिशाप है|

दिल्ली सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या को नियंत्रित, बालिकाओ से भेदभाव और लिंगानुपात में सुधार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली लाडली योजना का पहल किया है| इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ के शिक्षा में सरकार के द्वारा राशी मुहैया की जाती है जिससे उनके शिक्षा में सुधार हो सके और भेद-भाव समाप्त हो सके|

दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत बालिकाओ को कितनी राशी मुहैया की जाती है?

दिल्ली लाडली योजना के विभिन्न चरणों में प्रदान की जाती है-

  • अगर बालिका का हॉस्पिटल में जन्म हुआ है तो 11000/ रुपया और घर पर आपके बालिका का जन्म हुआ है पंजीकरण के बाद 10000/ रुपया प्रदान की जाती है|
  • जब आपकी बच्ची कक्षा I में आती है तो 5000 रुपया मुहैया की जाती है|
  • जब आपकी बच्ची छठी कक्षा में प्रवेश करने पर 5000 रुपया मुहैया की जाती है|
  • इसी प्रकार जब आपकी बच्ची नौवी, दसवी, बारहवी में प्रवेश करती है 5000- 5000 मुहैया की जाती है|

दिल्ली लाडली योजना का फॉर्म भरते समय कौन-कौन कागजात लगते है? दिल्ली लाडली योजना का फायदा किसको-किसको मिल सकती है?

दिल्ली लाडली योजना का फायदा निम्न लोगो को मिल सकता है-

  • बालिका के जन्म दिल्ली की होनी चाहिए इसके अलवा बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र एमसीडी / एनडीएमसी द्वारा जारी किया गया हो।
  • अगर आप दिल्ली के निवासी नहीं है और आप दिल्ली में 1 साल से ज्यादा से रह रहे है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है|
  • अगर आपके परिवार का वार्षिक आय 1 लाख से ज्यादा नहीं है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है|
  • इस योजना के अंतर्गत अगर आपके परिवार में 2 बेटियों तक ही योजना का लाभ ले सकते है|
  • अगर आपकी बेटी स्कूल जा रही है तब भी आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए उस विधालय को दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

दिल्ली लाडली योजना का फॉर्म भरते समय निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है-

  • निवास प्रमाण पत्र|
  • आय प्रमाण पत्र|
  • जाति प्रमाण पत्र|
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र|
  • माता-पिता का आधार कार्ड|
  • माता पिता का ग्रुप फोटो|

How To Apply Ladli Yojna Online? दिल्ली लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरे?

दिल्ली लाडली योजना का फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की इ-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाना होगा| Delhi E-district पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन्स पर क्लिक करे|

स्टेप#2. दिल्ली लाडली योजना फॉर्म भरने के लिए बालिका के पिता का E-District पर आईडी होनी चाहिए| अगर आपकी ID E-District वेबसाइट पर नहीं है तो आगे का प्रोसेस करने से पहले अपना Registration (पंजीकरण) करे|

स्टेप#3. Registered Users Login पर क्लिक करे और बालिका के पिता के ID से लॉग इन करे|

स्टेप#4. Women & Child Development Department सेक्शन में जाये और Application for financial assistance for Delhi Ladli Scheme 2008 अप्लाई पर क्लिक करे|

स्टेप#5. आपको निम्न डिटेल्स भरनी होगी जैसे की-

Income : 5000

Category : OBC

Occupation : Farmer

3 Years of of proof of residence of Delhi : Yes

Number of girl applicant already availed benefits under Delhi Ladli Scheme : 0

Name of Girl : Jaanvi

Aadhar Number Of child, Name of Father Girl Child, Name of Mother Girl Child, Guardian Name, etc.

स्टेप#6. इसको डिटेल्स में भरने के लिए विडियो देखे|

आशा करता हु की आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी और विडियो के सहायता से आप Delhi लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरे? How To Apply Delhi Ladli Yojna Online in Hindi? के बारे में जान पाए होंगे|

Spread the love

Leave a Comment