घर बैठे आधार का मोबाइल नंबर कैसे बदले? How to Change Mobile number and e-mail on Aadhar in Hindi?

अगर आपका आधार कार्ड पर जो नंबर अपडेट है वो किसी कारण से बंद हो गया और आप उसे घर बैठे आधार में नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े| अगर आप घर बैठे आधार का मोबाइल नंबर कैसे बदले? How to Change Mobile number and e-mail on Aadhar in Hindi? तो नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे|

घर बैठे आधार का मोबाइल नंबर कैसे बदले How to Change Mobile number and e-mail on Aadhar in Hindi

भारत सरकार द्वारा चली जाने दूर स्टेप सर्विस के अंतर्गत आप घर बैठे आसानी से अपने आधार का मोबाइल न्यू नंबर जोड़ पायेंगे| दूर स्टेप सर्विस के द्वारा आपको ऑनलाइन अपना सभी डिटेल्स भरना पड़ता है| पूरी तरीका जानने के लिए पूरी आर्टिकल पढ़े|

घर बैठे आधार का मोबाइल नंबर कैसे बदले? How to Change Mobile number on Aadhar in Hindi?

स्टेप#1. सबसे पहले आपको भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस वेबसाइट पर जाना होगा| आप नीचे दिए गए बटन्स पर क्लिक कर के पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट पर डायरेक्ट जा सकते है|

स्टेप#2. अब आपको बाई साइड में Menu पर जाये और Doorsteps पर क्लिक करे|

पोस्ट ऑफिस दूरस्तेप्स सर्विस

स्टेप#3. अब आपके स्क्रीन पर सर्विस रेकुएस्ट फॉर्म खुल जायेगा उसमे आप अपनी सभी डिटेल्स सावधानी पूर्वक भरे| जैसे की-

नाम : Shanvi

पता : H N -565, Gali N 2 Near Airforce Office Lal Kuan Chaprola

पिन कोड : 201301

E-mail Address : shanvixx @.com

मोबाइल नंबर : +918745xxxx78

Select Service : में IPPB AADHAR SERVICE सेलेक्ट करे|

UIDAI – Mobile/email Id linking सेलेक्ट करे|

Service request for Post Office

स्टेप#4. अब आप Request OTP पर क्लिक करे| आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको डाले| इस प्रकार आप घर बैठे आसानी से अपना मोबाइल नंबर बदलने का अनुरोध कर सकते है|

स्टेप#5. रिक्वेस्ट फॉर्म भरने के बाद पोस्ट ऑफिस का अधिकारी आयेंगे औरआपके डाक्यूमेंट्स के साथ प्रोसेस पूरा करेंगे| इस प्रकार आपका मोबाइल और इ-मेल एड्रेस बदल पाएंगे|

पढने के लिए धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो| आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे नया तरीका | Aadhaar Card Download New Process in 2022| यहाँ क्लिक करे|

Spread the love

Leave a Comment