अगर आप जानना चाहते है की How To Change Bank Account in Delhi Labour Card. दिल्ली लेबर कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे बदले तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से अकाउंट नंबर बदल पायेंग|

How To Change Bank Account in Delhi Labour Card in Hindi? दिल्ली लेबर कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे बदले?
दिल्ली लेबर कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर बदलने के लिए नीचे दुए गए प्रोसेस का पालन करे-
स्टेप#1. सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की E-District वेबसाइट पर जाना होगा| दिल्ली E-District वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए बटन्स पर क्लिक करे|
स्टेप#2. Registered Users Login पर क्लिक करे|
स्टेप#3. अपना ID, Password और Captcha डाले और लॉग इन पर क्लिक करे|
स्टेप#4. बायीं साइड में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे और अप्लाई फॉर सर्विसेज पर क्लिक करे|
स्टेप#5. Building & Other Construction Workers and Welfare Board बॉक्स में जाए और Addition in Previous Particulars of the Bank Account Details, अप्लाई पर क्लिक करे|

स्टेप#6. अपना 14 डिजिट का Registration नंबर डाले और Continue पर क्लिक करे|
स्टेप#7. Current Details बॉक्स आपको दिखाई देगा उसमे अपनासभी इनफार्मेशन डाले|
Name of application as per the Bank Account :
Account No: अपना खाता नंबर डाले|
MICR Code : अपने बैंक का MICR Code डाले|
Bank Name : जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक का नाम डाले|
Branch name and address : अपने बैंक का शाखा के नाम और उसका पता डाले|
स्टेप#8. बैंक डिटेल्स भरने के बाद Continue to Next पर क्लिक करे|

स्टेप#9. अब आप अपना बैंक का पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड अपलोड अपलोड करे|
नोट :- आपकी पासबुक की फोटो की साइज 100 KB तक होनी चाहिए और और JPG या जपेग फॉर्मेट होनी चाहिए|
स्टेप#10. Terms and Condition accept करे और Continue to Next पर क्लिक करे|
स्टेप#11. Continue to Final Submit पर क्लिक करे और अपना डिटेल्स वेरीफाई करे और सबमिट पर क्लिक करे|
स्टेप#12. अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालेंगे और वेरीफाई करे| इस प्रकार आप दिल्ली लेबर कार्ड में अपना अकाउंट नंबर बदल पायेंगे|
- दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन स्थिति 2021-22 | Delhi Labour Card Status Check Kaise Kare |
- दिल्ली लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?(Delhi labour card online or offline apply kaise kare?) 2021-22
- दिल्ली लेबर कार्ड क्या होता है और इसको बनवाने से क्या फायदे होते है? Delhi labour card kya hai aur isake faayde|
- दिल्ली लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे | Delhi Labour Card Download kaise kare?