Application in Hindi for leave| बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र

अगर आप “Hindi Application for leave, Application in Hindi for leave, leave application in Hindi, application for leave Hindi| बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

अगर आप किसी ऑफिस या किसी कंपनी में कार्य करता है और छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते है, निम्न बिंदुओं को शामिल करे-

  • अभिवादन
  • छुट्टी लेने का विषय
  • छुट्टी लेने का कारण
  • कितने दिनों की छुट्टी चाहिए
  • आपकी अनुपस्थिति के दौरान कार्य योजना
  • संपर्क जानकारी
  • हस्ताक्षर

Fever (ज्वर/बुखार) बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे? Application in Hindi for leave|



सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
जी. एस. वी. एम्. हाई स्कूल
पचरुखी सिवान

विषय :- बुखार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र|

महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मै आपके विद्यालय का 8वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ| मै कल शाम से बुखार से पीड़ित हूँ और मुझे तेज बुखार है| कल शाम से मै डॉक्टर के परामर्श से दवा ले रहा हूँ|
डॉक्टर ने मुझे 5 दिन की दवा दी है और आराम करने की सलाह दी है|

इसलिए में विद्यालय में 5 दिन 17/12/22 से 22/12/22 तक आने में असमर्थ रहूँगा| अतः आपसे नम्र निवेदन है की आप मेरे 5 दिन की छुट्टी के आवेदन को स्वीकार करे जिसका मै सदा आभारी रहूँगा|

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम :- प्रकाश
कक्षा :- 8वी
रोल नंबर :- 01
दिन्नांक :- 17/12/22


Application in Hindi for leave- बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र

पितृत्व अवकाश का अनुरोध करने वाला नमूना पत्र | Paternity leave Application in Hindi |


सेवा में,

मानव संसाधन प्रबंधक,

रामनाथ इंडस्ट्री

खिचरीपुर , न्यू दिल्ली

तारीख : 01/07/2022

विषय :  पितृत्व अवकाश के संदर्भ में|

आदरणीय मैडम/सर,

सर मेरा नाम गोविन्द है, मेरा कर्मचारी आईडी CE011156 है और मै रामनाथ इंडस्ट्री में आईटी डिपार्टमेंट में विगत 5 वर्षो से कार्यरत हूँ|

मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है की मै पापा बन गया हूँ| मुझे दिनांक 01/07/2022 को पुत्र की प्राप्ति हुई है| आपसे अनुरोध है की अपने कंपनी में जो पितृत्व अवकाश मिलता है, उसको ध्यान में रखते हुए मेरा अवकाश स्वीकार करे|

आपसे अनुरोध है की मेरी अवकाश दिनांक 02/07/2022 से 17/07/2022 तक स्वीकार करे| आपकी अति कृपया होगी|

आपका आभारी,

नाम :- गोविन्द

आईडी : CE011156

पद : आईटी हेड


Office Leave Application In Hindi | व्यक्तिगत कारणों से कार्यालय के लिए छुट्टी का आवेदन |


सेवा में,

प्रबंधक/ मुख्य सचिव,

शर्मा इंडस्ट्री,

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

विषय :- अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मै शर्मा इंडस्ट्री में टेस्टिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हूँ| मेरे भाई के शादी के उपलक्ष्य में मुझे 10 दिन की 17/12/2022 से 26/12/2022 तक अवकाश देने की कृप्या प्रदान करे |

अतः आप मुझे अवकाश प्रदान कर के अनुग्रहित करे|

आपका आभारी,

नाम : -मुकेश लालू

पद :- टेस्टिग एग्जीक्यूटिव

डिपार्टमेंट :- टेस्टिंग


Office Leave Application In Hindi - व्यक्तिगत कारणों से कार्यालय के लिए छुट्टी का आवेदन

Hindi Application for leave, Application in Hindi for leave, leave application in Hindi, application for leave Hindi| बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र लिख पायेंगे|

Spread the love

Leave a Comment