सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र नमूना : अगर आप किसी कंपनी में आवेदन के माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड के पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|
इस आर्टिकल के माध्यम से आप सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र नमूना पत्र (Sample Application for Security Guard Job in Hindi) लिख पायेंगे|

सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022| सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?
अगर आपको अपने किसी दोस्त या किसी और अन्य माध्यम ( समाचार, पत्रिका, विज्ञापन) से किसी माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड के भर्ती के बारे में जानकारी मिली है और आप सिक्यूरिटी गार्ड के भर्ती के लिए आवेदन के माध्यम से अप्लाई करना चाहते है| आप इस आर्टिकल के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे, के बारे में जान पाएंगे|
अगर आपको सिक्यूरिटी गार्ड का नौकरी का अनुभव है सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र इस प्रकार लिखे-
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
G4 सिक्यूरिटी एजेंसी- न्यू दिल्ली|
विषय: सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन के लिए।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम सुरज सिंह है मै खिचरीपुर न्यू दिल्ली का निवासी हूँ| मुझे मेरे दोस्त के माध्यम से पता चला की आपके कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती निकली हुई है|
मै वर्तमान में वुडलैंड करोलबाग में पिछले 4 वर्षो से कार्यरत हु| जिसमे मुझे सिक्यूरिटी गार्ड सम्बंधित सभी काम को अच्छे ढंग से कर रहा हु| मै अपना भविष्य में ग्रोथ और अच्छी सैलरी की संभावना के लिए आपके कंपनी में ज्वाइन करना चाहता हूँ|
मै आपसे अनुरोध करता हु की मेरे द्वारा दी गई आवेदन को स्वीकार करे और मुझे एक मौका देने का कृपा प्रदान करे| इस आवेदन के साथ में अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, वर्तमान कंपनी का ऑफर लेटर की कॉपी संलग्न है| अगर मेरा चुनाव इस कंपनी में होता है तो में इसका सदेव आभारी रहूँगा|
आपका विश्वासी,
श्री सुरज सिंह
खिचरीपुर न्यू दिल्ली
फ्रेशर है तो – सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
ड्रैगन सिक्यूरिटी एजेंसी- सिवान|
विषय: सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी लिए आवेदन के लिए।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम बाबुमान है मै पटना निवासी हूँ| मुझे समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की आपके कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड के लिए फ्रेशेर की भर्ती निकली हुई है|
मैंने इसी साल 12वी पास किया है और मै जॉब की तलाश कर रहा हु| मै अपनी परिवारिक स्थिति और अपने पढाई जारी रखने को ध्यान में रखते हुए आपके यहाँ नौकरी करना चाहता हूँ|
अतः आपसे सविनय निवेदन यह इस पोस्ट पर काम करने के लिए हमें मौका दिया जाये मै आपका सदैव आभारी रहूँगा| इस आवेदन पत्र के साथ-साथ अपना आधार कार्ड, बायोडाटा, 12वी सर्टिफिकेट की कॉपी संलग्न क्र रहा हु|
आपका विश्वासी,
श्री बाबुमान अम्बास्ता
सिवान
इस प्रकार आप सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022| Sample Application for Security Guard Job in Hindi के बारे में जान पाए होंगे और लिख पायें होंगे|
आप कमेंट्स के माध्यम से हमें जरुर बताये आपको ये आर्टिकल कैसा लगा|
- Resign Letter Kaise likhe? Resign letter Kaise likha Jata hai? फिटर/ वेल्डर/लेबर/ सफाई कर्मचारी / सिक्योरिटी गार्ड रिजाइन लेटर हिंदी|
- सिक्योरिटी गार्ड न्यू भर्ती 2022 | सिक्योरिटी गार्ड वैकेंसी 2022 | दिल्ली में सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करे? Security Guard Jobs in Delhi
- Security Guard Jobs in NOIDA | सिक्योरिटी गार्ड वैकेंसी 2022 | नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करे?
[email protected] mo.8960189204
ISARDADEM SECURITY GUARD
You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!