सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022|  Sample Application for Security Guard Job in Hindi|

By | June 26, 2022

सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र नमूना : अगर आप किसी कंपनी में आवेदन के माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड के पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

इस आर्टिकल के माध्यम से आप सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र नमूना पत्र (Sample Application for Security Guard Job in Hindi) लिख पायेंगे|

सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र नमूना 2022 Sample Application for Security Guard Job in Hindi

सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022| सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

अगर आपको अपने किसी दोस्त या किसी और अन्य माध्यम ( समाचार, पत्रिका, विज्ञापन) से किसी माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड के भर्ती के बारे में जानकारी मिली है और आप सिक्यूरिटी गार्ड के भर्ती के लिए आवेदन के माध्यम से अप्लाई करना चाहते है| आप इस आर्टिकल के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे, के बारे में जान पाएंगे|

अगर आपको सिक्यूरिटी गार्ड का नौकरी का अनुभव है सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र इस प्रकार लिखे-


सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब,

G4 सिक्यूरिटी एजेंसी- न्यू दिल्ली|

विषय: सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन के लिए।

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम सुरज सिंह है मै खिचरीपुर न्यू दिल्ली का निवासी हूँ| मुझे मेरे दोस्त के माध्यम से पता चला की आपके कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की भर्ती निकली हुई है|

मै वर्तमान में वुडलैंड करोलबाग में पिछले 4 वर्षो से कार्यरत हु| जिसमे मुझे सिक्यूरिटी गार्ड सम्बंधित सभी काम को अच्छे ढंग से कर रहा हु| मै अपना भविष्य में ग्रोथ और अच्छी सैलरी की संभावना के लिए आपके कंपनी में ज्वाइन करना चाहता हूँ|

मै आपसे अनुरोध करता हु की मेरे द्वारा दी गई आवेदन को स्वीकार करे और मुझे एक मौका देने का कृपा प्रदान करे| इस आवेदन के साथ में अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, वर्तमान कंपनी का ऑफर लेटर की कॉपी संलग्न है| अगर मेरा चुनाव इस कंपनी में होता है तो में इसका सदेव आभारी रहूँगा|

आपका विश्वासी,

श्री सुरज सिंह

खिचरीपुर न्यू दिल्ली


फ्रेशर है तो – सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?


सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब,

ड्रैगन सिक्यूरिटी एजेंसी- सिवान|

विषय: सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी लिए आवेदन के लिए।

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम बाबुमान है मै पटना निवासी हूँ| मुझे समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की आपके कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड के लिए फ्रेशेर की भर्ती निकली हुई है|

मैंने इसी साल 12वी पास किया है और मै जॉब की तलाश कर रहा हु| मै अपनी परिवारिक स्थिति और अपने पढाई जारी रखने को ध्यान में रखते हुए आपके यहाँ नौकरी करना चाहता हूँ|

अतः आपसे सविनय निवेदन यह इस पोस्ट पर काम करने के लिए हमें मौका दिया जाये मै आपका सदैव आभारी रहूँगा| इस आवेदन पत्र के साथ-साथ अपना आधार कार्ड, बायोडाटा, 12वी सर्टिफिकेट की कॉपी संलग्न क्र रहा हु|

आपका विश्वासी,

श्री बाबुमान अम्बास्ता

सिवान


इस प्रकार आप सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022|  Sample Application for Security Guard Job in Hindi के बारे में जान पाए होंगे और लिख पायें होंगे|

आप कमेंट्स के माध्यम से हमें जरुर बताये आपको ये आर्टिकल कैसा लगा|

2 thoughts on “सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदन पत्र 2022|  Sample Application for Security Guard Job in Hindi|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *