दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? How To Add New Mobile Number In Delhi Ration Card?

By | March 6, 2022

अगर आप जानना चाहते है की दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? How To Add New Mobile Number In Ration Card? दिल्ली राशन कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर जोड़ने या मोबाइल नंबर बदलने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

How To Add New Mobile Number In Delhi Ration Card दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे-

  • अगर आपका राशन कार्ड कभी खो जाता है तो आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है|
  • सरकार के द्वारा जो भी सूचना होगी वो आपको मेसेज के माध्यम से आपको प्राप्त होती रहेगी|
  • अगर आपको राशन दुकान से खरीदते है तो आपको उसकी सूचना SMS के द्वारा दी जायेगी|

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने या न्यू नंबर जोड़ने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन करे और https://nfs.delhigovt.nic.in/Home.aspx एड्रेस पेस्ट करे| आप निचे दिए गए बटन्स पर डायरेक्ट क्लिक कर के सीधे दिल्ली राशन कार्ड वेबसाइट पर जा सकते है|

स्टेप#2. दाहिने साइड में आपको Citizen’s Corner पर जाना है और सबसे नीचे आना है Register/Change of Mobile No. पर क्लिक करे|

स्टेप#3. अब आपको नीचे दिए गए फॉर्म को भरना है-

  • जिसके नाम पर राशन कार्ड है उनका आधार नंबर|
  • राशन कार्ड नंबर|
  • राशन कार्ड के जो मुखिया है उनका नाम डालना है जो राशन कार्ड पर लिखा हो|
  • अपना मोबाइल नंबर डाले जो आप बदलना या न्यू नंबर जोड़ना चाहते है|
दिल्ली राशन कार्ड मोबाइल नंबर change प्रोसेस

स्टेप#4. SAVE बटन्स पर क्लिक करे| अब आपके स्क्रीन पर “Your request has been submitted successfully. Mobile number update after approval.

आपके अप्लाई करने के 7 दिन के अन्दर आपका मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाएगा या अगर मोबाइल नंबर Change करने का अपडेट दिया है तो Change हो जाएगा|

इस प्रकार आप उपर दिए गए प्रोसेस का पालन कर के आसानी से दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ या बदल पाए होंगे| आप हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बाताये की आपको आर्टिकल कैसा लगा| पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *