TRAI (Telecom Regulatory authority of India) के नियम के अनुसार अब आप अपने नाम से कुछ सीमित तक ही सिम ले सकते है| TRAI ने 7 दिसम्बर को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार आपके नाम पे कितने मोबाइल नंबर चल रहा उसकी पता लगा सकते है और अगर आप उस नंबर को इस्तेमाल नहीं कर रहे तो बंद भी करा सकते है|

ट्राई मुताबिक, एक ID पर 9 सिम लिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे। अगर आपके ID पर लिमिट से ज्यादा नंबर चल रहा है तो आपको सभी नंबर का दुबारा से नजदीकी आउटलेट पर जाकर KYC करनी होगी|
ट्राई ने KYC के लिए ग्राहकों को 60 दिन का वक्त दिया जाएगा। इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहकों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं? आप इस बात को जानना चाहते हैं, तब छोटी सी प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
आपके आधार कार्ड ID पर कितने नंबर चल रहे है कैसे पता करे?[Aapke ID se Kitne number chalu hai kaise pata kare?]
आपके आधार कार्ड ID पर कितने नंबर चल रहे है उसको पता कर्ण एके लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के मध्यमा से आसन स्टेप का पालन कर के चेक आकर सकते है|
स्टेप#1. आप अपना ब्राउज़र ओपन करे और एड्रेस बार में tafcop.dgtelecom.gov.in डाले| आप निचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक कर के आसानी से उसके वेबसाइट पर जा सकते है|
स्टेप#2. अपना मोबाइल नंबर डाले और Request OTP पर क्लिक करे|

STEP#3. अब वर्तमान में आपके ID पर जो भी नंबर एक्टिवेट है वो दिखाई देगा|

इस प्रकार आपके ID पर कितना नंबर चल रहा है आसानी से चेक कर सकते है|
आपके ID पर कितना नंबर चल रहा है से सम्बंधित सवाल जबाब
Q1. नई ट्राई के नियम के अनुसार एक ID पर कितने SIM ले सकते है?
Ans. नई ट्राई के नियम के अनुसार एक ID पर आप 9 SIM ले सकते है| अगर आप जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे |
Q2. अगर मेरे ID से कितने नंबर चल रहे है वो कौन से वेबसाइट पर जाकर पता चलेगा?
Ans. अगर आपको अपनी ID पर कितना नंबर चल रहा है पता करना हो तो TAF COP वेबसाइट पर जाना होगा|
Q3. TAFCOP का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. TAFCOM का फुल फॉर्म Telecom Analytics for Fraud management & Consumer Protection होता है |