आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे नया तरीका | Aadhaar Card Download New Process in 2022|

By | March 22, 2022
आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे नया तरीका | Aadhaar Card Download New Process in 2022|

अगर आपने न्यू आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है या अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराया है जैसे की फोटो, एड्रेस, नाम या कोई और बदलाव कराया हो और आप आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

इसके पहले हम आसानी से आधार स्लिप आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता था अब आधार डाउनलोड करने में कुछ ज्यादा स्टेप्स का पालन करना पड़ता है| आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? घर बैठे आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे नया तरीका?

स्टेप#1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आप https://uidai.gov.in/ अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में टाइप करे| आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट आधार कार्ड के वेबसाइट पर जा सकते है|

स्टेप#2. अब आपको बाये साइड में MY Aadhaar दिखाई देगा उसपे क्लिक करे और Download Aadhaar चूने|

स्टेप#3. पेज डाउन स्क्रॉल करे और आपको बाये साइड में Download aadhaar पर क्लिक करे|

Download aadhaar Option

स्टेप#4. अब आप 28 DIGIT Enrollment ID डाले|

आपको स्लिप पर 14 डिजिट का Enrolment नंबर के साथ साथ yyyy/mm/dd hh:mm:ss डालना है|

enroll number सही डालने का तरीका

स्टेप#5. सारे डिटेल डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे|

aadhaar download Option

स्टेप#6. अब आप OTP डालेंगे| उसके बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा|

Q1. आधार डाउनलोड करने के बाद PDF फाइल का पासवर्ड क्या होता है?

Ans. अगर आपने आधार डाउनलोड कर लिया है उसका पासवर्ड आपके नाम का फर्स्ट 4 डिजिट कैपिटल लेटर और आपके जन्म का साल होनी चाहिए| जैसे की MUNN1990

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *