
अगर आपने न्यू आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है या अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव कराया है जैसे की फोटो, एड्रेस, नाम या कोई और बदलाव कराया हो और आप आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|
इसके पहले हम आसानी से आधार स्लिप आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता था अब आधार डाउनलोड करने में कुछ ज्यादा स्टेप्स का पालन करना पड़ता है| आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-
आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? घर बैठे आधार की पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे नया तरीका?
स्टेप#1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आप https://uidai.gov.in/ अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में टाइप करे| आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट आधार कार्ड के वेबसाइट पर जा सकते है|
स्टेप#2. अब आपको बाये साइड में MY Aadhaar दिखाई देगा उसपे क्लिक करे और Download Aadhaar चूने|
स्टेप#3. पेज डाउन स्क्रॉल करे और आपको बाये साइड में Download aadhaar पर क्लिक करे|

स्टेप#4. अब आप 28 DIGIT Enrollment ID डाले|
आपको स्लिप पर 14 डिजिट का Enrolment नंबर के साथ साथ yyyy/mm/dd hh:mm:ss डालना है|

स्टेप#5. सारे डिटेल डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे|

स्टेप#6. अब आप OTP डालेंगे| उसके बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा|
Q1. आधार डाउनलोड करने के बाद PDF फाइल का पासवर्ड क्या होता है?
Ans. अगर आपने आधार डाउनलोड कर लिया है उसका पासवर्ड आपके नाम का फर्स्ट 4 डिजिट कैपिटल लेटर और आपके जन्म का साल होनी चाहिए| जैसे की MUNN1990
- How To Change Bank Account in Delhi Labour Card | दिल्ली लेबर कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे बदले?
- दिल्ली आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?Delhi Income Certificate Apply Online
- दिल्ली राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? How To Add New Mobile Number In Delhi Ration Card?
- Gmail का मोबाइल नंबर कैसे बदले? Google Account me mobile number change kaise kare? [2 Ways]