A U bank vacancy 2022 : ए यु बैंक तेजी से ग्रोथ करता हुआ बैंकों में से एक है| अगर आप AU bank में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े|

A U बैंक एक स्माल कमर्शियल बैंक है जिसकी स्थापना 19 अप्रैल 2017 को हुआ| A U SMALL FINANCE BANK का फाउंडर श्री संजय अगरवाल जी है| बर्तमान समय में ए यु बैंक 23486 कर्मी काम करते है| ए यु बैंक स्माल फाइनेंस बैंक 10 राज्यों में 300 से ज्यादा शाखा है|
A U SMALL FINANCE Bank की मुख्य शाखा जयपुर राजस्थान में है| अगर आप फ्रेशेर है और बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते है तो ए यु बैंक आप विभीन पोस्टो के लिये अप्लाई कर सकते है | अगर आप कम से कम 12वी पास है तब भी ए यु बैंक में अप्लाई कर सकते है |
A U Bank Recruitment कौन से पद पर हैं | A U Bank Vacancy के लिए पद का नाम
ए यु बैंक में हर साल की तरह आप इस साल भी बिभिन्न पोस्ट के लिये अप्लाई कर सकते है. जैसे की हम जानते है लार्ज आर्गेनाईजेशन को चलाने के लिये सरे डिपार्टमेंट में जरुरत होती है| आइये जानते है वो कौन सा पोस्ट है जिसके लिये आप ए यु में अप्लाई कर सकते है-
- Administration
- Audit
- Analytics/BIU/Corporate Strategy
- Branch Banking
- Banking Operations & Customer Services
- Corporate Salary
- Compliance
- Corporate Services
- Digital Banking
- Finance & Accounts
- Human Resources
- IT
- Legal/Vigilance
- Micro Banking
- Marketing
- Others
- Risk
- Retail Assets
- SME & MSME Banking
- Treasury
- Trade Finance
- Wholesale Banking
A U SMALL FINANCE Bank भर्ती 2021 के लिए प्रक्रिया
A U SMALL FINANCE Bank में भर्ती के लिये आप आसानी ऑफलाइन/ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ऑफलाइन के लिये आपको नजदीकी ब्रांच में संपर्क करना होगा और अपना बायोडाटा सबमिट करना होगा.
- आपको ऑनलाइन बायोडाटा सबमिट करना होगा.
- अगर आप ने जिस लोकेशन के लिये जॉब की अप्लाई किया है , उस पोस्ट के लिये HR resume shortlist करता है.
- HR के साइड से आपको कॉल आती है और दो से 3 राउंड इंटरव्यू होने के बाद आपको सेलेक्ट किया जाता है.
- अगर आप shortlist होते है तो HR आपको Offer लैटर भेजती है.
- आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड एक्सेप्टेंस के बाद जोइनिंग लेटर मिलता है और आप ज्वाइन कर लेंगे.
A U SMALL FINANCE Bank Job Online Apply कैसे करे ? ए यु बैंक जॉब ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
ए यु बैंक जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को पूरा करे-
स्टेप#1. सबसे पहले आपको ए यु बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा|
स्टेप#2. अगर आपका बायोडाटा रेडी है तो आप डायरेक्ट ईमेल कर सकते है – [email protected]
स्टेप#3. अगर आप डायरेक्टली अप्लाई करना चाहते है तो CLICKING HERE–

स्टेप#4. अब आपके सामने जॉब की लिस्ट आ जाएगी उसपे क्लिक करे|
स्टेप#5.अब आपके सामने जॉब लिस्ट की स्क्रीन आएगी जिसपे अप्लाई करने के लिए APPLY पे क्लिक करेंगे|
स्टेप#6. अब आपको अपना ईमेल दालना है और इनफार्मेशन भरनी है-
नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, अप्लाई पोस्ट, etc.
स्टेप#7. अब आप अपना रिज्यूमे सबमिट कीजिये|
अगर आपका बायोडाटा शोर्तलिस्ट चुना जाता है तो आपको इंटरव्यू का कॉल आता है|
A U SMALL FINANCE Bank में नौकरी 2021 से सम्बंधित सवाल जबाब
Q1. A U SMALL FINANCE Bank का customer care number and toll free number क्या है?
Ans. A U SMALL FINANCE Bank का customer care number और toll free number 1800-1200-1200 है|
Q2. A U bank का full फॉर्म क्या होता है?
Ans. A U बैंक का full फॉर्म “Action and Urgency Small Finance Bank होता है|
Q3. ए यु में कम से कम सैलरी कितना मिलता है ?
Ans. ए यु बैंक में कम से कम सैलरी 13000-18000 के बीच में मिलता है, जिस स्टेट की जो मिनिमम सैलरी है उसको ध्यान में रखते हुए सैलरी दी जाती है.
Tihada anchair dausa rajasthani desi
Sar main aapke bank job karna chahta hun
Sir main aapke bank job karna chahta hun
Sir mujhe Bank me job karna hai plz sir
Sindhi colony khoja bawri tonk tonk
Banking Operations & Customer Services
I am M.COM., LLB., CAIIB -1, 39 YEARS 7 MONTHS BANKING JOB. Worked in State Bank of Patiala and RETIRED FROM SBI in April 2018. I am retired Senior Manager. Do your good self consider me fit for your Bank. I live in JIND HARYANA.
Very nice
You wrote me that my comment seems to be duplicate, hence it have written very nice. Whereas I am applying for the first time.
I need a job in AU bank
I from Mandsaur
12th pass au bank me nokri karna chata hu
Sar aapki bahan job karna chahta hun
Sar aapki Bank mein job karna chahte hain