5 Ways to Fix Server IP address Could Not Be Found |Chrome में Server IP address Could Not Be Found कैसे सही करे?

अगर Google Chrome में Server IP address Could Not Be Found आ रहा है और आप इसको सही करना चाहते है – इस प्रॉब्लम को सही करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े|

Server Ip address could Not be found

How to fix Server IP address Could Not Be Found on Chrome in Hindi?

Server IP address Could Not Be Found को सही करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

1. Google Chrome का ब्राउज़िंग डाटा क्लियर करे

अगर आपने बहुत दिनों से ब्राउज़िंग डाटा क्लियर नहीं किया है तो आपको ये प्रॉब्लम आ सकती है| Google Chrome का ब्राउज़िंग डाटा क्लियर करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. Google च्रोएम ओपन करे| आपको दाहिने साइड में उपर ट्रिपल डॉट दिखाई देगा जिसको मेनू बटन्स बोलते है उसपे क्लिक करे|

स्टेप#2. More Tools पर क्लिक करे और Clear Browsing Data सेलेक्ट करे|

स्टेप#3. अब आपको एक स्क्रीन खुल जायेगा जिसपे क्लियर डाटा (Clear Data) दिखाई देगा उसपे क्लिक करे|

स्टेप#4. इस प्रकार आप आप Google Chrome का ब्राउज़िंग डाटा क्लियर कर पाएंगे|

एक बार ब्राउज़र बंद कर के दुबारा से ओपन करे और ब्राउज़िंग करे| अगर अभी भी आपको वाही प्रॉब्लम आ रही है तो दूसरे मेथड का पालन करे|

2. कंप्यूटर का Date, Time और Time Zone चेक करे

एक बार आप अपना कंप्यूटर का date, Time और Time Zone चेक कर ले| अगर आपके सिस्टम का टाइम जोन और डेट और टाइम फॉर्मेट सही नहीं होगा तो आपको ये प्रॉब्लम “Server IP address Could Not Be Found” आ सकती है|

अगर आपके सिस्टम का Date, Time और Time Zone सही है और अभी भी प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे दिए गए तीसरे मेथड का पालन करे|

3. DNS Cache को Flush करे

DNS Cache को Flush करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. Start बटन्स पर क्लिक करे और CMD सर्च करे| CMD को Run as administrator करे|

स्टेप#2. अब आप ipconfig/flushdns Command टाइप करे और इंटर करे|

स्टेप#3. Flush DNS होने के बाद कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे|

कंप्यूटर रीस्टार्ट होने के बाद क्रोम ओपन करे और ब्राउज़िंग करे | अगर आपको अभी भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे दिए गए 4th मेथड का पालन कर सकते है|

4. IP Address को Release और Renew करे

IP address को release और renew करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. Start बटन्स पर क्लिक करे और CMD सर्च करे| CMD को Run as administrator करे|

स्टेप#2. अब आप नीचे दीये गए कमांड को एक एक कर के चलाये-

  • ipconfig /release
  • ipconfig /renew

स्टेप#3. उपरोक्त कमांड से आपके कंप्यूटर का IP Address renew हो जायेगा|

आशा करती हूँ उपरोक्त मेथोड्स से आपका प्रॉब्लम सही हो गया होगा| अगर अभी भी प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

5. कंप्यूटर के DNS Client Service को Restart करे

कंप्यूटर के DNS Client Service को रीस्टार्ट करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे-

स्टेप#1. Windows+R प्रेस करे और services.msc टाइप करे और इंटर करे|

स्टेप#2. स्क्रॉल डाउन करे और DNS Client पर Right Click करे और Restart पर क्लिक करे|

आशा करती हूँ उपरोक्त मेथोड्स से आपका प्रॉब्लम सही हो गया होगा| अगर आप को अभी भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें कमेंट्स कर सकते है और कोशिश करूंगी की आपके कमेंट्स का रिप्लाई करू|

Spread the love

Leave a Comment